बालोद

बालोद के BSF जवान का जम्मू कश्मीर में ड्यूटी के दौरान निधन, हार्ट अटैक से मौत होने की आशंका, पसरा मातम

CG News: बालोद जिले के ग्राम मटिया (पी) निवासी बीएसएफ के जवान हरीश मंडावी की जमू काश्मीर स्थित बीएसएफ मुख्यालय पैनथी सांबा में 27 अप्रैल की सुबह लगभग 5 बजे मौत हो गई।

less than 1 minute read
Apr 28, 2025

CG News: बालोद जिले के ग्राम मटिया (पी) निवासी बीएसएफ के जवान हरीश मंडावी की जमू काश्मीर स्थित बीएसएफ मुख्यालय पैनथी सांबा में 27 अप्रैल की सुबह लगभग 5 बजे मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। हालांकि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है।

रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट होगी। बीएसएफ जवान हरीश मंडावी गार्ड क्वार्टर में गार्ड कमांडर ने बेहोशी के हालत में पाया। इसके बाद नर्सिंग सहायक ने एबुलेंस के माध्यम से उसे यूनिट एमआई कक्ष ले गए, जहां सीएमओ (एसजी) ने मृत घोषित कर दिया। सोमवार की सुबह उनका पार्थिव शरीर गृह ग्राम मटिया (पी) लाया जाएगा। जहां समान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Pahalgam Terror Attack: 28 लोगों की मौत

आपको बता दें कि श्रीनगर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर एक आतंकवादी हमला हुआ है। इसमें 28 लोगों की मौत हो गई, वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। यह हमला उस वक्त किया गया, जब बैसरन घाटी में बड़ी तादाद में पर्यटक मौजूद थे। मृतकों में UP, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के पर्यटक हैं। विदेशी सैलानियों की बात करें तो इसमें नेपाल और UAE के एक-एक टूरिस्ट और 2 स्थानीय भी मारे गए हैं।

Published on:
28 Apr 2025 10:39 am
Also Read
View All

अगली खबर