CG Accident: गुरुर में झलमला-गुरुर मुख्य मार्ग 930 पर स्थित ग्राम धनोरा के गंगरेल केनाल के पास ट्रक चालक मोटर साइकिल को बचाने के चक्कर में हाइवा वाहन से टकरा गया। घटना शनिवार शाम 6 बजे की है।
CG Accident: छत्तीसगढ़ के गुरुर में झलमला-गुरुर मुख्य मार्ग 930 पर स्थित ग्राम धनोरा के गंगरेल केनाल के पास ट्रक चालक मोटर साइकिल को बचाने के चक्कर में हाइवा वाहन से टकरा गया। घटना शनिवार शाम 6 बजे की है। ग्राम नारागांव निवासी पुत्र-पिता जगेश्वर मंडावी (34) और देवभरत मंडावी (55) मोटर साइकिल में सवार होकर गुरुर हॉस्पिटल में भर्ती अपने परिजन को देखने गए थे।
CG Accident: घर लौटते समय ग्राम भरदा से आगे गंगरेल केनाल के पास दोनों अनियंत्रित होकर गिर गए। दोनों लोग सुरक्षित हैं। हालांकि गाड़ी से गिरने के कारण दोनों को चोट आई। उनका इलाज गुरुर हॉस्पिटल में जारी है। वहीं ट्रक क्रमांक सीजी 24 पी 7708 अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पंक्चर खड़े हाइवा वाहन सीजी 24 आर 2481 से जा टकराया। हाइवा वाहन और ट्रक के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। पूरा हादसा सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गया।