CG Accident News: बालोद जिले के महामाया थाना अंतर्गत ग्राम आड़ेझर के पास देरशाम दो तेज रफ़्तार मोटर साइकिल में जोरदार टक्कर हो गई।
CG Accident News: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के महामाया थाना अंतर्गत ग्राम आड़ेझर के पास देरशाम दो तेज रफ़्तार मोटर साइकिल में जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
घटना में छबिलाल दर्रो (32) निवासी नारंगसुर, भूपत चुरेंद्र 38 साल निवासी कोटगांव व संग्राम सिंह केला (32) निवासी कोटगांव की मौत हो गई। मृतक छबिलाल दर्रो के मोटर साइकिल में सवार दो साल के प्रियांश दर्रो, रशिका मरकाम 20 साल व भुनेश्वरी (35) व मृतक भूपत की मोटर साइकिल में सवार निशा घायल हैं। घायलों को दल्लीराजहरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।