CG Board 2025 Copy Checking: छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की आंसरशीट चेकिंग 26 मार्च से शुरू हो रही है। इस प्रक्रिया के लिए राज्य भर में 36 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं।
CG Board Result 2025: दसवीं बारहवीं बोर्ड की परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 26 मार्च से शुरू होगा। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। रविवार को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर की अध्यक्ष रेणु पिल्ले एवं सचिव पुष्पा साहू के निर्देशानुसार हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी मुख्य परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के गुणवत्तापूर्ण मूल्यांकन के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला मूल्यांकन केंद्र स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय बालोद में आयोजित की गई।
जिला शिक्षा अधिकारी पीसी मर्केले एवं प्रतिनिधि डीपी कोसरे के मार्गदर्शन में मुख्य परीक्षक एवं उपमुख्य परीक्षक के लिए मूल्यांकन कार्य संबंधित विशेष प्रशिक्षण दिया गया। मूल्यांकन केंद्र अधिकारी अरुण कुमार साहू ने बोर्ड के दिशानिर्देशों की जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तर पर मूल्यांकन कार्य के दक्षता विकास के लिए प्रशिक्षण दिया गया। उद्देश्य मूल्यांकन की तकनीकी एवं सिद्धांतों से मूल्यांकनकर्ताओं को परिचित कराना है, जिससे छात्रों के सालभर की मेहनत का आकलन पूर्ण गंभीरता, ईमानदारी एवं निष्पक्षता के साथ किया जाए।
मूल्यांकन कार्य की गोपनीयता एवं विश्वसनीयता को बनाए रखने मूल्यांकनकर्ताओं को सतर्कता, सजगता एवं संवेदनशीलता के साथ मूल्यांकन कार्य संपादित करना होगा। मूल्यांकन कार्य को सुचारू ढंग से संपादित करने मूल्यांकन शेड्यूल तैयार किया गया है, जिसमें 10 बजे से प्रथम पाली में 20 उत्तर पुस्तिका और दोपहर 2 से 5.30 बजे तक द्वितीय पाली में 20 उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन किया जाएगा।
प्रत्येक मूल्यांकनकर्ता अपने विषय के तीन सेटों का संक्षिप्त आदर्श उत्तर तैयार कर उपस्थिति प्रदान करेंगे। मूल्यांकन केंद्र के अंदर मोबाइल फोन, हैंडबैग या पर्स ले जाना एवं उपयोग करना पूरी तरह वर्जित है। हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन उनके अध्यापन विषय के परीक्षकों से ही कराया जाएगा। मूल्यांकन कार्य के लिए प्रथम दिवस उपस्थित परीक्षकों को पांच-पांच उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकन के लिए वितरित की जाएगी।
इसके पूर्व आदर्श उत्तर की समीक्षा पर चर्चा एवं मूल्यांकन संबंधी प्रशिक्षण की जानकारी दी जाएगी। मूल्यांकन कार्य का प्रथम चरण 26 मार्च से प्रारंभ होगा, जिसमें 18 मार्च तक हुई परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिका (CG Board 2025 Copy Checking) के विषय संबंधित मूल्यांकनकर्ता उपस्थित होंगे। सभी पंजीकृत मूल्यांकनकर्ताओं को बोर्ड से आदेश जारी कर सूचित कर दिया गया है।
लोक शिक्षण संचालनालय (DSE) की सूची के अनुसार, राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को बोनस अंक दिए जाएंगे। यह बोनस अंक छात्रों के अंकपत्र में जोड़े जाएंगे।
10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे मई के दूसरे सप्ताह में घोषित हो सकते हैं। बोर्ड ने परीक्षा और मूल्यांकन प्रक्रिया को समय पर पूरा करने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।