CG News: मंच के जिला संयोजक देवेंद्र हरमुख ने बताया कि प्रदेशभर में गड़बड़ियों की शिकायतें मिल रही हैं। अतिशेष शिक्षकों को न ही दावा आपत्ति का समय दिया गया और न
CG News: शिक्षक साझा मंच ने युक्तियुक्तकरण में ढेरों विसंगतियों और गड़बड़ियों का आरोप लगाया है। मंच के जिला संयोजक देवेंद्र हरमुख ने बताया कि प्रदेशभर में गड़बड़ियों की शिकायतें मिल रही हैं। अतिशेष शिक्षकों को न ही दावा आपत्ति का समय दिया गया और न ही अभ्यावेदन का उचित निराकरण किया गया।
उन्होंने आरोप लगाया कि सभी विकासखंडों एवं जिलों में अपने चहेते शिक्षकों और कनिष्ठ शिक्षकों को बचाने का खेल विकासखंड शिक्षा अधिकारियों ने खेला। बड़ी संख्या में युक्तियुक्तकरण से प्रभावित शिक्षकों ने कोर्ट में याचिका दायर की है। शिक्षकों की शिकायतों को लेकर शिक्षक साझा मंच के प्रतिनिधियों ने शिक्षा सचिव एवं लोक शिक्षण संचालक से मुलाकात कर गड़बड़ी और विसंगतियों से उन्हें अवगत कराया था।
वहीं सरकार की तरफ से सुधार के लिए प्रयास नहीं किया गया। युक्तियुक्तकरण को एक सिरे से खारिज करने की मांग भी की गई। शासन ने एक दो विकासखंड शिक्षा अधिकारी को निलंबित कर पल्ला झाड़ने का काम किया है। मांग करने वालों में जिला उपाध्यक्ष एलेन्द्र यादव, जिला सचिव अश्विनी सिन्हा, जिला कोषाध्यक्ष दयाराम चुरेन्द्र, ब्लॉक अध्यक्ष बालोद खिलानंद साहू, डौंडी ब्लॉक अध्यक्ष प्रहलाद कोसमार्य, लोहारा ब्लॉक अध्यक्ष अनिल दिल्लीवार, गुंडरदेही ब्लॉक अध्यक्ष छबिलाल साहू, गुरुर ब्लॉक अध्यक्ष धनेश यादव आदि शामिल हैं।