बालोद

30 मवेशियों को भरकर ले जा रहे थे गौ तस्कर, पुलिस को देखते ही हुए फरार, आरोपी गिरफ्तार

CG News: बालोद जिले के गुंडरदेही में महाराष्ट्र पासिंग माजदा वाहन में एक बार फिर गौ तस्करी का मामला सामने आया है। समाज सेवक मोती ठाकुर ने एक बार फिर रात्रि में गौ तस्करों को रंगे हाथ पकड़ा।

2 min read
Jan 19, 2025

CG News: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के गुंडरदेही में महाराष्ट्र पासिंग माजदा वाहन में एक बार फिर गौ तस्करी का मामला सामने आया है। समाज सेवक मोती ठाकुर ने एक बार फिर रात्रि में गौ तस्करों को रंगे हाथ पकड़ा। मवेशियों की संख्या लगभग 30 बताई गई। फिलहाल मवेशियों को पुलिस कार्रवाई के बाद डॉक्टरी मुलाहिजा कर बालोद जिला मुख्यालय के महावीर गौशाला में रखा गया है।

CG News: आरोपी गिरफ्तार

CG News: नगर के चैनगंज निवासी समाज सेवक मोती ठाकुर ने बताया कि वे रात्रि 3.30 बजे अपने दोस्तों के साथ चैनगंज रेलवे फाटक के पास टहल रहे थे। इस बीच एक मेहरून कलर की 709 माजदा वाहन में कुछ लोग गाड़ी का तिरपाल और रस्सी कस रहे थे। गाड़ी से कुछ आवाज आई तो उन्होंने नजदीक में जाकर देखा तो रस्सी बांधते हुए आरोपी गाड़ी छोड़कर भाग गए। तब मोती ठाकुर व उनके सहयोगी ने गाड़ी कीतलाशी ली।

इस दौरान पता चला कि वाहन मवेशियों से भरा हुआ था, जिसके बाद उन्होंने तत्काल गुंडरदेही पुलिस को सूचना दी और कार्रवाई की मांग की। फिलहाल मवेशी को पुलिस कार्रवाई के बाद डॉक्टरी मुलाहिजा कर बालोद जिला मुख्यालय के महावीर गौशाला में रखा गया है।

परिवहन की अनुमति देने वाले के खिलाफ भी लें एक्शन

ठाकुर ने कहा कि मवेशी के परिवहन के लिए अगर कोई परमिशन दे रहा है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए क्योंकि वाहन से मवेशी के परिवहन के लिए परमिशन नहीं दी जाती। मवेशी को हमेशा खरीदी-बिक्री के बाद यदि उनके पास रसीद हो तो उसे पैदल ही लाने ले जाने का नियम है।

बता दें कि गौ तस्करों के कई मामले अभी तक पेंडिंग हैं। आज से दो माह पहले भी साप्ताहिक बाजार के पास ऐसे वाहन से ही खचाखच मवेशियों को भरकर कत्ल खाना ले जा रहे थे, जिस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Updated on:
19 Jan 2025 04:49 pm
Published on:
19 Jan 2025 04:48 pm
Also Read
View All

अगली खबर