फिल्मी स्टाइल में इंजीनियर पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। 22 मार्च की शाम लगभग 4 बजे ग्राम शेरपार के पास एक सड़क दुर्घटना में एक शिक्षिका की मौत व एक अन्य शिक्षिका को गंभीर चोट पहुंचने का मामला सामने आया था।
CG Murder Case: फिल्मी स्टाइल में इंजीनियर पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। राजहरा पुलिस ने पति व उसके एक साथी को गिरफ्तार कर धारा 103 व 109 हत्या एवं हत्या करने का प्रयास के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।
22 मार्च की शाम लगभग 4 बजे ग्राम शेरपार के पास एक सड़क दुर्घटना में एक शिक्षिका की मौत व एक अन्य शिक्षिका को गंभीर चोट पहुंचने का मामला सामने आया था। राजहरा पुलिस इसे सड़क दुर्घटना मान रही थी। मृतका के परिजनों ने हत्या का अंदेशा जताया था।
पजिस शाला में शिक्षिका पढ़ाती थी, वहां के कुछ बच्चों ने परिजनों को बताया कि घटना के दिन एक गाड़ी में कुछ लोग आए थे, जो मैडम के बारे में पूछ रहे थे। इसके आधार पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए प्रशासन से जांच की मांग की। जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार टीम गठित कर मामले की जांच प्रारंभ की गई।
घटना के कुछ दिनों पूर्व से वह अपने मायके दुर्ग से बस में राजहरा के समीप मानपुर चौक पर उतर कर वहां से अपनी स्कूटी में एक अन्य महिला शिक्षिका के साथ विद्यालय आना जाना करती थी। इस बात की जानकारी उसके पति को थी।
दुर्घटना के बाद इंजीनियर पति व उसका साथी वाहन से उतरे। दोनों ही महिलाएं घायल अवस्था में थी। नशे में धुत पति ने पत्नी पर गुस्से में लोहे नुमा रॉड से तीन चार वार भी किया और वहां से निकल गए। जांच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
शिक्षिका बरखा वासनिक का विवाह राजहरा निवासी शीशपाल वासनिक के साथ 2016 में हुआ था। शीशपाल वासनिक भिलाई विद्युत विभाग में सब इंजीनियर है। बरखा वासनिक शेरपार के विद्यालय में शिक्षिका थी। शीशपाल वासनिक के अत्यधिक शराब पीने के कारण उनके बीच हमेशा वाद विवाद होता था। विवाद इतना बढ गया था कि उनके तलाक का मामला न्यायालय में चल रहा था। इसी वजह से शिक्षिका कई बार दुर्ग अपने मायके चली जाती थी।
इंजीनियर पति ने घटना के दिन अपने मोबाइल को अपने ऑफिस में रख दिया था। उसे इसकी जानकारी थी कि कभी भी पुलिस घटना की जांच करेगी तो उसके मोबाइल की लोकेशन ऑफिस ही बताएगा। अपने साथी कयामुद्दीन के साथ बोलोरो में शेरपार निकल गया। शेरपार के समीप उन्होंने शाम लगभग 4 बजे शाला से वापस लौट रही बरखा और शिक्षिका मथुरा मंडावी की स्कूटी को टक्कर मार दी।
जांच के दौरान पुलिस ने मृतका के पति का मोबाइल नंबर ट्रेस किया, जो घटना के दिन व समय उसके कार्यालय में होना बताया। घटना लोकेशन पर मोबाइल ट्रेस करने पर कुछ लोगों के नंबर ट्रेस हुए। जिसमें एक नंबर भिलाई सुपेला निवासी कयामुद्दीन का होना बताया जा रहा था। पुलिस ने कयामुद्दीन को हिरासत में लेकर पूछताछ की, उसने मृतका के पति के साथ घटना को अंजाम देना बताया।