
????????????
Crime News: पलारी के ग्राम गातापार की एक घटना में शराब के नशे में पिता द्वारा मां से विवाद करना पुत्र को नागवार गुजरा। पुत्र ने डंडे से पिता की जमकर पिटाई कर दी। इसके चलते उपचार के दौरान पिता की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। प्रार्थिया रेशम बाई कुर्रे द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
घटना 26 मई की रात करीबन 9.30 बजे की है। बताया जाता है कि कामता प्रसाद प्रार्थियां द्वारा मना करने पर उनका पति कामता प्रसाद कुर्रे शराब पीकर घर आया और प्रार्थिया के साथ गाली गलौज करने लगा। प्रार्थिया द्वारा मना करने के बाद भी पति कामता प्रसाद, प्रार्थिया के साथ मारपीट करने लगा, जिसे देखकर प्रार्थिया का पुत्र चंद्रशेखर कुर्रे बीच-बचाव करने लगा।
इसी बीच पिता कामता प्रसाद द्वारा प्रार्थिया (माता) को मारपीट करता देख, पुत्र चंद्रशेखर कुर्रे आवेश में आ गया और घर में बांस के डंडे से पिता कामता प्रसाद कुर्रे की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई से गंभीर हुए कामता को शरीर, सिर आदि में गहरी चोट आने पर उसे जिला अस्पताल बलौदाबाजार लेकर आए, जहां उसकी मौत हो चुकी थी।
Crime News: प्रार्थिया की रिपोर्ट पर पलारी थाना पुलिस ने अपराध क्र 183/2025 धारा 103 (1) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया। प्रकरण में सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में थाना पलारी पुलिस घटनास्थल ग्राम गातापार पहुंच आरोपी को हिरासत में लिया है।
आरोपी से पूछताछ करने पर सर्वप्रथम पिता कामता प्रसाद के छत से गिरने से आई चोट के कारण मृत्यु होना बता रहा था, किंतु पुलिस द्वारा सती एवं मनोवैज्ञानिक ढंग से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा पिता के माता को गंभीर रूप से मारपीट करता हुआ देख, आवेश में आकर अपने पिता की हत्या करना स्वीकार किया गया। प्रकरण में आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किए जाने की प्रक्रिया की जा रही है।
Updated on:
28 May 2025 01:01 pm
Published on:
28 May 2025 01:00 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
