
CG Suspended: जिला अस्पताल में मरीज का इलाज कर रही स्टाफ नर्स से बदसलूकी का मामला सामने आया है। बालोद थाने में आरक्षक मटियारा के खिलाफ धारा 223, 296, 351(3) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस विभाग ने आरक्षक महेस्वर मटियारा को सस्पेंड कर दिया है। पुलिस के अनुसार स्टाफ नर्स ने जानकारी दी कि 8 अप्रैल को रात 8 से सुबह 8 बजे तक सर्जिकल वार्ड में ड्यूटी थी।
जिला अस्पताल में भर्ती मरीज पवन ठाकुर को देखने आरक्षक महेश्वर मटियारा आया था। पवन का ट्रीटमेंट कर रही थी। आरक्षक गाली गलौज कर रहा था। व्यवधान उत्पन्न होने पर गाली गलौज करने से मना किया तो गार्ड रूपेश्वर, कृष्णा, सुपरवाइजर भीखम और ऋतुराज के सामने मुझसे विवाद कर आरक्षक चला गया। मामले में एसडीओपी देवांश राठौर ने बताया स्टाफ नर्स की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच की गई। आरक्षक महेश्वर मटियारा दोषी पाया गया। उसे सस्पेंड कर दिया गया है
Updated on:
11 Apr 2025 02:21 pm
Published on:
11 Apr 2025 02:20 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
