15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Suspended News: युवक को पीट-पीटकर किया बैहरा, सहायक उप निरीक्षक को SP ने किया निलंबित..

CG Suspended News: सहायक उप निरीक्षक अश्वनी निरंकारी को पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। सिविल लाइन से हटाकर उसे पुलिस लाइन भेज दिया है।

2 min read
Google source verification
रिश्वतखोरी का अंजाम! गुमशुदा बेटी को राजस्थान से ढूंढ कर लाने का मांगे 20 हजार, ASI निलंबित..

CG Suspended News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सिविल लाइन थाना में पत्नी के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंचे युवक को पीट-पीटकर कान का पर्दा फाड़ने वाले सहायक उप निरीक्षक अश्वनी निरंकारी को पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। सिविल लाइन से हटाकर उसे पुलिस लाइन भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: CG Suspended News: निर्वाचन कार्य में बड़ी लापरवाही! कलेक्टर ने 4 कर्मचारियों को किया निलंबित…

CG Suspended News: शिकायत लेकर थाना पहुंचने पर मारपीट

सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रहने वाले सतीश कुमार राठौर अपनी पत्नी की शिकायत लेकर 23 मार्च 2025 को सिविल लाइन थाना पहुंचे थे। ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने सतीश की शिकायत पर कार्रवाई करने से इनकार कर दिया था और सतीश को सिविल लाइन थाना में बैठा दिया था। उसे सुबह से रात 9 बजे तक बैठाकर रखा गया था। इस अवधि में मारपीट की गई थी। घटना में सतीश के एक कान का पर्दा फट गया था और कान से सुनाई देना बंद हो गया है।

युवक हुआ बैहरा

सतीश ने मारपीट करने वाले पुलिस कर्मी पर कार्रवाई की मांग को लेकर कोर्ट की शरण ली। घटना के तीसरे दिन अधिवक्ता के माध्यम से न्यायालय में परिवाद दायर किया। कोर्ट ने घटना के संबंध में थाने से सीसीटीवी फुटेज मंगाया था। इसमें मारपीट की पुष्टि हुई। सहायक उप निरीक्षक अश्वनी निरंकारी सतीश को दो हाथ, लात और पट्टे से मारपीट करते हुए दिखाई दिया। गाली-गलौज करते हुए भी फुटेज में कैद हुआ।

कोर्ट में इस मामले की सुनवाई चल रही है। इस बीच पत्रिका ने सोमवार के अंक में सतीश के साथ सिविल लाइन थाना में हुई मारपीट से संबंधित खबर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया। इस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने अश्वनी को निलंबित कर दिया है और उन्हें लाइन भेज दिया है।

गवाही के लिए उपस्थित होने नोटिस जारी

इधर परिवादी पक्ष के अधिवक्ता प्रिंस अग्रवाल ने बताया कि इस मामले में गवाही के लिए कोर्ट की ओर से घटना के दिन थाने में मौजूद थानेदार प्रमोद डडसेना के अलावा पुलिस कर्मी प्रमेंद्र चंद्रा, संदीप भगत और भरत उरांव को नोटिस जारी किया गया है।