बालोद

CG land Scam: सरकारी जमींन को खुद का बताकर बेचा, आरोपी पहुंचा सलाखों के पीछे

CG land Scam: जमीन की रजिस्ट्री के लिए नकल निकाला, तब मामला खुला। आरोपियों ने जमीन को अपना बताकर धोखाधड़ी की है। प्रार्थी ने कोतवाली में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

less than 1 minute read
Oct 21, 2024

CG land Scam: शासकीय जमीन का खुद को भू-स्वामी बताकर 3 लाख 15 हजार रुपए की ठगी करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 20 जुलाई 2023 से 21 सितंबर 2023 के मध्य ग्राम जगन्नाथपुर निवासी आरोपी त्रिभुवन विश्वकर्मा पिता स्व. राम मिलन (50) ने अपनी बहन भानबाई, रोहिणी के साथ मिलकर ग्राम जगन्नाथपुर स्थित खसरा नंबर 247 रकबा 0.42 हेक्टेयर शासकीय मद की भूमि को अपने स्वामित्व की भूमि बताकर 13 लाख रुपए में सौदा कर प्रार्थी चैनलाल से बयाना बतौर इकरारनामा 3,15,500 रुपए ले लिया।

जमीन की नकल निकालने पर खुला मामला

प्रार्थी चैनलाल ने जमीन की रजिस्ट्री के लिए नकल निकाला, तब मामला खुला। आरोपियों ने जमीन को अपना बताकर धोखाधड़ी की है। प्रार्थी ने कोतवाली में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

Updated on:
21 Oct 2024 03:49 pm
Published on:
21 Oct 2024 02:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर