बालोद

ट्रैफिक नियमों की अनदेखी! जनवरी महीने में 40 सड़क हादसों में 25 की हुई मौत, सड़कें हुईं लहूलुहान..

CG Accident News: बालोद जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए पुलिस विभाग द्वारा यातायात सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया गया।

2 min read
Feb 02, 2025

CG Accident News: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए पुलिस विभाग द्वारा यातायात सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत लोगों को यातायात सड़क सुरक्षा माह के जरिये यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई। अभियान से कई जागरूक हुए तो कइयों ने इस अभियान को हल्के में लेकर अनदेखा किया।

CG Accident News: पल्टी पिकअप, दो की मौत..

CG Accident News: जिले के अर्जुन्दा थाना अंतर्गत ग्राम देवसरा में शुक्रवार की सुबह 6 बजे करीब मिठाई दुकान लगाने जा रहे पिकअप में सवार लोग पिकअप पलटने से नीचे गिर गए। मिली जानकारी के मुताबिक पिकअप में कुल 6 लोग सवार थे, जिसमें से दो की मौत हो गई। जिन लोगों की मौत हुई है, उनमे राजेश कुमार (22) तथा अजय कुमार गुप्ता 27 साल की मौत हो गई।

इससे पहले सिवनी के पास हुए सड़क हादसे में भी युवक की मौत हो गई थी। साथ ही बुधवार को चैनगंज के पास बाइक व स्कूटी में टक्कर हो गई इस घटना में स्कूटी सवार 6 साल के इशांत साहू की मौत हो गई थी।

हेलमेट नहीं, स्कार्फ पर ज्यादा भरोसा

पुलिस विभाग लगातार अपील कर भी रही है कि लोग यातायात नियम के तहत वाहन चलाएं। वाहन धीमी गति से चलाएं। हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाएं। लेकिन यहां वाहन चालक हेलमेट की जगह स्कार्फ पहनकर ज्यादा भरोसा स्कार्फ पर दिखा रहे हैं।

Updated on:
02 Feb 2025 12:27 pm
Published on:
02 Feb 2025 12:25 pm
Also Read
View All

अगली खबर