CG Dhan Kharidi: बालोद जिले में समर्थन मूल्य के तहत 17 से 31 जनवरी तक धान बेचने वाले किसानों का पैसा अब तक उनके खाते में नहीं आया है।
CG Dhan Kharidi: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में समर्थन मूल्य के तहत 17 से 31 जनवरी तक धान बेचने वाले किसानों का पैसा अब तक उनके खाते में नहीं आया है। इससे किसान परेशान हैं। किसानों ने इसकी शिकायत जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक -2 की प्रत्याशी संध्या भारद्वाज से की है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से बात की और दो दिन में पूरी डालने का आश्वासन दिया। वे अर्जुंदा सेवा सहकारी केंद्रीय बैंक में पहुंची थीं।
CG Dhan Kharidi: कई किसानों ने बताया कि बोनस का पैसा खाते में आ गया है, लेेकिन मूल राशि अब तक नहीं आई है। किसान संबंधित विभाग से इसकी वजह जानने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उन्हें कोई सही जानकारी नहीं दे रहा है।
इस संबंध में अर्जुंदा सेवा सहकारी केंद्रीय बैंक के शाखा प्रबंधक डीके देशमुख ने भी बताया कि दो से तीन दिवस के अंदर किसानों के खतों में पैसा आ जाएगा। किसानों के खातों में पैसा नहीं आने की वजह पूछने पर कहा कि इस बारे में जानकारी नहीं है।