CG News: बालोद जिले में मुख्यमंत्री और भाजपा के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में सकरौद निवासी वीर नारायण के खिलाफ रनचिरई थाने में मामला दर्ज किया गया है।
CG News: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ सोशल मीडिया में अभद्र और अश्लील पोस्ट करने के मामले में सकरौद निवासी वीर नारायण के खिलाफ रनचिरई थाने में मामला दर्ज किया गया है।
बालोद पुलिस के अनुसार, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष युवराज मारकंडेय की शिकायत पर वीर नारायण के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 296, 353 (1), 353 (बी), 353 (सी) और 356 (1) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
शिकायत के अनुसार, वीर नारायण ने 28 जुलाई को सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री, भाजपा और एक विशेष समाज को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस मामले की जानकारी मिलने पर भाजपा पदाधिकारी युवराज मारकंडेय के नेतृत्व में अन्य पदाधिकारी भी रनचिरई थाने पहुंचे और एफआईआर दर्ज करवाई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।