बालोद

CG Weather Update: तेज धूप और उमस के बाद राहत की बारिश, दुर्ग में तापमान बढ़ने से बढ़ी बेचैनी…

CG Weather Update: बालोद जिले में दिनभर की तेज गर्मी और हलाकान कर देने वाली उमस के बाद गुरुवार की शाम को बादल बरसे। शाम करीब 6 बजे से काले बादल छा गए।

less than 1 minute read
Jul 18, 2025
तेज उमस से जनजीवन प्रभावित, 6 अगस्त के बाद दुर्ग(photo-patrika)

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में दिनभर की तेज गर्मी और हलाकान कर देने वाली उमस के बाद गुरुवार की शाम को बादल बरसे। शाम करीब 6 बजे से काले बादल छा गए। शाम सात बजे के करीब बारिश हुई। इससे उमस से राहत मिली। इससे पहले दुर्ग जिले में अधिकतम तापमान औसत से 3.4 डिग्री की बढ़ोतरी पर 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें

छत्तीसगढ़ में बढ़ा तापमान, उमस से राहत नहीं… तीन दिन बाद हो सकती है अच्छी बारिश

CG Weather Update: दुर्ग में तापमान औसत से 3.4 डिग्री ज्यादा

न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री रहा। हालांकि रात को भी बेचैनी महसूस होती रही। खुले आसमान के नीचे ठंडी हवाओं का अहसास हुआ, लेकिन घरों में तेज उमस लगती रही। बुधवार की रात को भी दुर्ग जिले में एक-दो स्थानों पर पानी बरसा था। करीब एक मिमी. वर्षा रिकॉर्ड की गई थी। इसके बाद सुबह तेज धूप निकल गई, जिसने हवा में नमी की मात्रा को दोेगुना कर दिया। इससे उमस में इजाफा हुआ और हर कोई परेशान हुआ।

प्रदेश में मानसून एक्टिव है। कुछ जगहों पर अच्छी बारिश हो रही है। इन दिनों अरब सागर से बड़ी मात्रा में नमी प्रदेश में दाखिल हो रही है। इससे हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी। मौसम विभाग का कहना है कि, दो दिन पहले बढ़िया सिस्टम तैयार था, जिससे प्रदेश के संभवत: हर जिले में झमाझम बारिश होती, लेकिन अचानक से बने पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम तंत्र गड़बड़ा गया, और इससे बारिश की गतिविधि पर विराम लग गया।

Updated on:
18 Jul 2025 11:01 am
Published on:
18 Jul 2025 11:00 am
Also Read
View All

अगली खबर