Balod Road Accident: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में नेशनल हाईवे-30 पर हुए भीषण सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
Road Accident: बालोद जिले में लगातार सड़क दुर्घटना हो रही है। सोमवार रात रायपुर-जगदलपुर नेशनल हाइवे में ग्राम बालोदगहन पुराना थाना के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मोटर साइकिल को चपेट में ले लिया। हादसे में अज्ञात वाहन ने मोटर साइकिल सवार युवक के सिर को कुचल दिया, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
मृतक का नाम नरेंद्र साहू पिता हेमंत साहू (30) निवासी मनकेशर वार्ड धमतरी है। घायल युवक नरेंद्र कुमार पिता रामभरोसा (25) पोटियाडीही थाना अर्जुनी जिला धमतरी है। उसकी स्थिति गंभीर है। इलाज धमतरी के एक अस्पताल में चल रहा है।
थाने से मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक धमतरी के रहने वाले हैं। मृत युवक का नाम नरेंद्र साहू पिता हेमंत साहू है जिसकी उम्र 30 साल है। घायल युवक का नाम नरेंद्र पिता राम भरोसा बताया जा रहा है। बीती रात दोनों बाइक में चारामा से लौट रहे थे। इसी दौरान अज्ञात गाड़ी ने जबरदस्त टक्कर मारी। इस हादसे में नरेंद्र साहू का सिर धड़ से अलग हो गया है। वहां से गुजरने वाले राहगीरों ने कोतवाली पुलिस को जानकारी दी।
पुरुर थाना प्रभारी शिशुपाल सिन्हा के मुताबिक नरेंद्र व उनका दोस्त दोनों मोटरसाइकिल से चारामा से धमतरी आ रहे थे। रात में बालोदगहन के पास यह हादसा हो गया।