बालोद

व्यापमं परीक्षा में सख्ती! अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर 2 घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य…

CG Vyapam 2025: बालोद में व्यापमं परीक्षाओं के लिए नए दिशा-निर्देश जारी, अभ्यर्थियों की मेटल डिटेक्टर और मैन्युअल जांच अनिवार्य, हर केंद्र पर पुरुष व महिला पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात।

less than 1 minute read
Jul 18, 2025
अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर 2 घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य(photo-unsplash)

CG Vyapam 2025: छत्तीसगढ़ के बालोद व्यापमं द्वारा आयोजित आगामी परीक्षाओं के लिये नए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि नए निर्देश के अंतर्गत परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के पूर्व अभ्यर्थियों के हैंडहेल्ड मेटल डिटेक्टर से और मैन्युअल पैट डाउन फिक्सिंग करना अनिवार्य किया गया है। इसके लिए प्रत्येक परीक्षा केन्द्र में 1 पुरुष और 1 महिला पुलिसकर्मी नियुक्त रहेंगे।

ये भी पढ़ें

5th-8th की पूरक परीक्षा का टाइम टेबल जारी, 5342 विद्यार्थी होंगे शामिल, जानें परीक्षा डेट

CG Vyapam 2025: व्यापमं परीक्षा में सख्ती

महिला अभ्यर्थियों की जांच महिला पुलिसकर्मी द्वारा परीक्षा केन्द्र में बनाए गए अस्थायी कक्ष में की जाएगी। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से कम से कम 2 घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्र में पहुंचना अनिवार्य है ताकि उनका सत्यापन किया जा सके। 20 जुलाई को आयोजित परीक्षा के लिए परीक्षा प्रारंभ होने के 15 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा। 27 जुलाई से होने वाली परीक्षाओं में 30 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा।

अब परीक्षार्थियों को हल्के रंग के आधी बांह वाले कपडे़ और केवल चप्पल पहनने होंगे। कान में किसी प्रकार का आभूषण वर्जित है। परीक्षा कक्ष में किसी भी प्रकार का संचार उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, पर्स, पाउच, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी आदि ले जाना पूर्णत: वर्जित है।

परीक्षा प्रारंभ होने के पहले आधा घंटा में एवं परीक्षा समाप्ति के आखिरी आधा घंटा में परीक्षा कक्ष से बाहर जाना भी वर्जित है। नए प्रावधान से अवगत कराने व्यापमं द्वारा आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिले के समन्वयक डॉ. जेके खलखो के साथ मास्टर ट्रेनर प्रो. सीडी मानिकपुरी व डॉ. राघवेश पाण्डेय उपस्थित रहे।

Updated on:
18 Jul 2025 12:05 pm
Published on:
18 Jul 2025 12:04 pm
Also Read
View All

अगली खबर