बालोद

CG Murder Case: एक सप्ताह में दो मर्डर, पुलिस को अब तक नहीं मिला कोई सुराग

CG Murder Case: महिला की हत्या उनके घर पर हुई है। घर में कुछ सदस्य भी मौजूद थे। हालांकि उनका कहना है कि उन्हें घटना के बारे में कुछ मालूम नहीं है। मृतका जिस मकान परिसर में रहती है, उसमें चार परिवार अलग-अलग निवास करते है।

less than 1 minute read
Apr 16, 2025

CG Murder Case: एक सप्ताह में जिले में दो हत्या की घटना घट गई। हालांकि एक हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। निपानी में 35 वर्षीय रामबती की हत्या के मामले में पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।

पुलिस मृतका के परिजनों से पूछताछ कर रही है। महिला की हत्या उनके घर पर हुई है। घर में कुछ सदस्य भी मौजूद थे। हालांकि उनका कहना है कि उन्हें घटना के बारे में कुछ मालूम नहीं है।

मृतका जिस मकान परिसर में रहती है, उसमें चार परिवार अलग-अलग निवास करते है। घटना के दिन परिवार के अधिकांश सदस्य नामकरण कार्यक्रम में गए थे। कुछ सदस्य घर पर थे। हत्यारा घर में घुसकर हत्या कर चला गया, लेकिन किसी को पता ही नहीं चला।

पिता ने कहा- हत्यारे को कड़ी सजा दो

मृतका रामबती के पिता मनसा राम साहू भी अपनी बेटी की हत्या होने की जानकारी के बाद दल्लीराजहरा से निपानी पहुंचे। अपनी बेटी के अंतिम दर्शन किए और पुलिस से कहा कि मेरी बेटी के हत्यारे को जल्द पकड़ कर कड़ी सजा दें। थाना प्रभारी रवि शंकर पांडेय ने कहा कि मामले की जांच चल रही है। जिस कमरे में महिला की हत्या की गई है, उसे सील किया गया है। एसपी के निर्देश पर बारीकी से जांच की जा रही है।

Published on:
16 Apr 2025 12:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर