बलोदा बाज़ार

CG News: शहर में बनेगा 15 करोड़ रुपए से मल्टी पर्पस हॉल, मंत्री ने किया निरीक्षण

CG News: शहर में होने वाले बड़े कामों में 15 करोड़ रुपए का मल्टी पर्पस हॉल है। इसके लिए आउटडोर स्टेडियम के पीछे खाली जमीन देख ली गई है। यहीं पास में 9 करोड़ रुपए का एथलेटिक्स ट्रैक भी बनाया जाएगा।

less than 1 minute read
शहर में बनेगा 15 करोड़ रुपए से मल्टी पर्पस हॉल (Photo Patrika)

CG News: शहर में करोड़ों रुपए के निर्माण कार्य जल्द शुरू होने वाले हैं। इसे लेकर मंगलवार शाम मंत्री टंकराम वर्मा ने कई इलाकों का निरीक्षण किया। अफसरों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। शहर में होने वाले बड़े कामों में 15 करोड़ रुपए का मल्टी पर्पस हॉल है। इसके लिए आउटडोर स्टेडियम के पीछे खाली जमीन देख ली गई है। यहीं पास में 9 करोड़ रुपए का एथलेटिक्स ट्रैक भी बनाया जाएगा।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर दीपक सोनी, जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन, भारत स्काउट गाइड के राज्य उपाध्यक्ष विजय केशरवानी, भाजपा नेता योगेश अग्रवाल मौजूद रहे। मंत्री वर्मा ने सबसे पहले वार्ड 20 स्थित 29 क्वार्टर के पास नालंदा परिसर के लिए प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने इसे उपयुक्त माना। स्थल को स्वीकृति दी। यहां 4 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से नालंदा परिसर बनाया जाएगा। यह राजधानी रायपुर की तर्ज पर विकसित होगा।

इस परिसर में 250 सीटों वाली सुसज्जित लाइब्रेरी, इंटरनेट समेत दूसरी सुविधाएं रहेंगी। जिले में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वालों के लिए यह बड़ी सौगात है। वर्मा ने बताया कि सीएम विष्णुदेव साय की पहल पर प्रदेश के प्रत्येक जिले में ऐसे परिसर बनाए जा रहे हैं। मंत्री ने स्टेडियम के पास मुक्तिधाम के लिए एक शेड निर्माण का प्रस्ताव भी तैयार करने के निर्देश पालिका को दिए हैं। इसके अलावा शाश्वत स्कूल के पास खाली जमीन फायर स्टेशन के लिए उपयुक्त मानी गई। अभी फायर स्टेशन अमेरा में है, जो शहर से करीब 10-12 किमी दूर है। इससे समय पर सहायता नहीं मिल पाती।

Published on:
05 Jun 2025 11:01 am
Also Read
View All

अगली खबर