CG News: सफल प्रसव में अस्पताल का पूरा स्वास्थ्य अमला सक्रिय रूप से मौजूद रहा। बीईओ डॉ. राजेन्द्र माहेश्वरी के मार्गदर्शन में नवजातों और मां की पूरी जांच की गई।
CG News: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती 29 साल की गर्भवती ने एकसाथ तीन बच्चों को जन्म दिया। आमतौर पर ऐसी डिलीवरी में सर्जरी की जरूरत पड़ती है, लेकिन महिला का सामान्य प्रसव करवाया गया। नवजातों में 2 लड़के और एक लड़की है। बच्चों समेत मां स्वस्थ हैं। सबकी स्थिति सामान्य है।
मिली जानकारी के मुताबिक कोदवा गांव की सरोजिनी वर्मा को सीएससी में भर्ती करवाया गया था। यहां उसने ट्रिपलेट्स को जन्म दिया। इस जटिल लेकिन सफल प्रसव में अस्पताल का पूरा स्वास्थ्य अमला सक्रिय रूप से मौजूद रहा। बीईओ डॉ. राजेन्द्र माहेश्वरी के मार्गदर्शन में नवजातों और मां की पूरी जांच की गई। उन्होंने बताया कि आमतौर पर तीन बच्चों के प्रसव में सर्जरी की आवश्यकता पड़ती है, लेकिन यह सामान्य प्रसव अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है।
इस उपलब्धि को टीमवर्क का परिणाम बताते हुए डॉ. माहेश्वरी ने स्टाफ नर्स मधु बघेल, सुशीला नेताम और सोनल फिलिप सहित सभी स्टाफ को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह डिलीवरी भाटापारा सीएचसी की गुणवत्ता और प्रतिबद्धता को दर्शाती है। सामान्य प्रसव के जरिए ट्रिपलेट्स का शहर समेत पूरे बलौदाबाजार जिले में दिनभर चर्चा का विषय बना रहा।