Baloda Bazar Accident: भाटापारा-बलौदाबाजार रोड के बीच खपराडीह के पास गैस सिलेंडर से भरी एक गाड़ी रोड पर ही पलट गई।
Baloda Bazar Accident:भाटापारा-बलौदाबाजार रोड के बीच खपराडीह के पास गैस सिलेंडर से भरी एक गाड़ी रोड पर ही पलट गई। गनीमत कि इस दौरान न तो कोई विस्फोट हुआ और न ही कोई इसकी चपेट में आया। हालांकि, गाड़ी पलटने से सड़क के दोनों ओर जाम जरूर लग गया था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से गाड़ी को साइड लगाया और ट्रैफिक व्यवस्था बहाल की।
मिली जानकारी के अनुसार, भाटापारा से 3 किमी दूर खपराडीह गांव के पास सुबह ये घटना हुई। सूचना पर ट्रैफिक डीएसपी अमृत कुजूर के साथ, निरीक्षक प्रवीण मिंज दल-बल समेत घटनास्थल पर पहुंचे। ट्रक सड़क के बीचों-बीच पलटा था। इीससे दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही में परेशानी आ रही थी। सांथ में ट्रक में आग लगने, सिलेंडर फटने आदि के डर से भी आने-जाने वाले लोग भयभीत हो रहे थे। इस दौरान तत्काल यातायात बल द्वारा क्रेन की व्यवस्था कर ट्रक को सड़क से हटाकर किनारे लगाया गया।