बलोदा बाज़ार

CG Government Job: विवाहित महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी, 59 पदों पर होगी भर्ती, ये है लास्ट डेट

CG Government Job: विवाहित महिलाओं के लिए अच्छी खबर है। बता दें कि परियोजना के तहत आंगनबाड़ी सहायिका के 59 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। भर्ती को लेकर विभागीय सूचना जारी हो गया है।

2 min read

CG Government Job: विवाहित महिलाओं के लिए सुनहरा मौका है। महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत शादीशुदा के लिए सरकारी भर्ती निकली है। परियोजना के तहत आंगनबाड़ी सहायिका के 59 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। ऐसे में अगर आप भी आंगनबाड़ी सहायिका बनना चाह रहे हैं तो तुरंत ही आवेदन करें। भर्ती को लेकर विभागीय सूचना जारी हो गया है।

यहां होगी भर्ती

CG Updates: जिसके तहत सोनाखान एकीकृत बाल विकास परियोजना में आंगनबाड़ी सहायिका के 59 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें आंगनबाड़ी सहायिका के 59 पदों के लिए ठाकुरदिया, पैरागुड़ा, भरका, टेमरी-2, खैरवारडीह, बफरा, पिपरछेड़ी-2, दौनाझर, डाढ़ाखार, झालपानी, कटवाझर, नवाडीह, घिरघोल, अल्दा,डिपरापारा(रिको), पुरानीबस्ती(अ), त्रिकुटीडीपा(अ), दानीडीपा, रूनझुनी, नवाडीह, लुकाउपाली है।

CG Government Job 2024: इसके अलावा तेन्दुचुवा, मेड़ीडीपा, तालाझर,अकलतरा,सैयभाठा, बल्दाकछार-3, दलदली, मुरूमडीह, कौहाबाहर, ठेलकाडबरी, नदीपारा(सो), डिपरापारा(सो), बंसुलीडीह, कलमीदादर, त्रिकुटीपारा(चां), डिपरापारा(थ), तिलसाभाठा, पकलाडीपा, सड़कपारा, बोदापाली, आमापारा, शुकलाभाठा, पुरानीबस्ती, मिरगिदा, बिटकुली, चन्हाट, सलिहाभाठा, जोगीडीपा, सारसडोल, देवतराई, पचपेड़ी, पोड़ी, जुनाडीह, मंगलडीपा, मुगुलभाठा, बलारनवागांव, कोर्राडीह एवं अचानकपुर आंगनबाड़ी केन्द्र शामिल है।

CG News: 8वीं पास जरूरी

आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिए आठवीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। यह पद केवल महिलाओं के लिए है। आवेदन करने के अंतिम तिथि 11 सितम्बर तक कार्यालयीन समय में सायं 5.30 बजे तक कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना सोनाखान,जिला बलौदाबाजार- भाटापारा (छ.ग.) के पते पर अपना आवेदन पत्र केवल पंजीकृत डाक के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

Updated on:
25 Aug 2024 03:58 pm
Published on:
25 Aug 2024 03:57 pm
Also Read
View All

अगली खबर