बलोदा बाज़ार

CG Kidnapping: किडनैप हुए 87 नाबालिग, पुलिस ने पता बताने वालों को इनाम देने का किया ऐलान

CG Kidnapping: बलौदाबाजार जिले से 2023-24 के बीच ही 87 से ज्यादा नाबालिग किडनैप हो गए। इनकी तलाश में पुलिस ने हर संभावित ठिकानों में दबिश दी। कहीं सुराग न मिला, तो पता बताने वालों को इनाम देने की घोषणा कर दी।

2 min read
Kidnapping

CG Kidnapping: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से 2023-24 के बीच ही 87 से ज्यादा नाबालिग किडनैप हो गए। इनकी तलाश में पुलिस ने हर संभावित ठिकानों में दबिश दी। कहीं सुराग न मिला, तो पता बताने वालों को इनाम देने की घोषणा कर दी। जानकारी देने के लिए कंट्रोल रूम का नंबर भी जारी किया। पत्रिका ने मुखबिरी के इस सिस्टम को समझने बुधवार राम 10.49 बजे कंट्रोल रूम के मोबाइन नंबर 94791-90629 पर कॉल किया।

कंट्रोल रूम में कॉल करने पर जवाब मिला- इस बारे में नहीं पता

CG Kidnapping: हमारा सवाल था, नाबालिगों की तस्वीर जारी नहीं की जा सकती। फिर कोई नाबालिग को पहचानेगा कैसे और पुलिस को जानकारी कैसे देगा? सामने से जवाब मिला, आप क्या कह रहे हैं। कंयूजिंग से लग रहे पुलिसवाले ने सवाल दोहराने कहा। हमने फिर पूछा। इस बार भी जवाब नहीं मिला, सो जाहिर था कि विभाग के लोगों को ही इस आदेश के बारे में कुछ नहीं पता था। स्टाफ ने अपने से बड़े एक अधिकारी का नंबर देकर उनसे जानकारी लेने कहा। उनसे फोन पर संपर्क हो नहीं पाया, तो ऊपर हमारा सवाल अधूरा ही रह गया है।

उसके बिना ही आपको बताते हैं कि बुधवार को जारी सूचना में क्या लिखा है! इसके मुताबिक छत्तीसगढ़ पुलिस रेग्युलेशन के पैरा 80 में निहित प्रावधानों के तहत उद्घोषणा जारी की गई है। इसके तहत अपहृत बालक-बालिकाओं को सकुशल बरामद करवाने या इस बारे में महत्वपूर्ण सूचना देने पर 3 हजार देकर पुरस्कृत किया जाएगा। सूचना देने वाले की पहचान भी गोपनीय रखी जाएगी। इस बारे में किसी भी तरह की जानकारी मिलने पर पुलिस नियंत्रण कक्ष बलौदाबाजार से मोबाइल नंबर 94791-90629 पर संपर्क कर सकते हैं।

रोड एक्सीडेंट में मरने वाले 65 फीसदी तक कम हुए

सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस की प्रभावी कार्रवाई से जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है। ओवर स्पीडिंग, शराब पीकर गाड़ी चलाने, लापरवाही पूर्वक वाहन चालान में ब्रीथ एनालाइजर और इंटरसेप्टर वाहन का प्रयोग किया जा रहा है। इसके साथ ही शाम 6 से रात 9 बजे तक एनफोर्समेंट की गुणवत्ता सुधारने से दुर्घटना एवं मृत्यु में प्रभावी रूप से कमी आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस साल अगस्त से 22 सितंबर तक जिले में कुल 65 सडक दुर्घटना हुईं।

इसमें 16 व्यक्तियों की मृत्यु हुई, जबकि 49 घायल हुए। वहीं पिछले साल 2023 में अगस्त व सितबर में कुल 86 दुर्घटनाओं में 47 मृत्यु व 57 घायल हुए थे। इस तरह इस साल रोड एक्सीडेंट में मरने वालों की संया में 65 फीसदी तक की कमी आई है।

कहां-कितने किडनैप, जानिए…

भाटापारा ग्रामीण 17
लवन 16
पलारी 12
कसडोल 9
बलौदाबाजार 8
सिमगा 7
हथबंद 4
गिधपुरी 4
गिधौरी 4
राजादेवरी 3
सुहेला 2
भाटापारा शहरf

Updated on:
26 Sept 2024 11:59 am
Published on:
26 Sept 2024 10:53 am
Also Read
View All

अगली खबर