
CG Kidnapping Case: छह माह के बच्चे को अपहरण कर फरार बाइक सवार आरोपियों का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। वहीं इस मामले को 24 घंटे बीतने को हैं लेकिन पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं। पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। छह माह के बालक के अपहरण से पूरा गांव डरा सहमा हुआ सा है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए खुद एसपी गौरव राय मौके पर पहुंचे। साथ ही भाजपा नेता और जिला पंचायत सदस्य रामुराम नेताम भी पीड़ित परिवार से मिले। इतना ही नहीं उन्होंने गांव वालों के साथ बैठ कर मामले को गहराई से जाना।
मामला बीते रविवार करीब शाम 4 बजे की है। जिले के पोदुम गांव में दो बाइक सवार चार माह के बच्चे को लेकर भाग गए। रविवार शाम को ही पीड़ित परिवार और गांव वालों ने कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज करवाई है।
थाना प्रभारी ने तत्काल एक टीम को भेजा कल शाम को ही घटना स्थल की ओर रवाना कर दिया था। (CG Kidnapping Case) फिलहाल बच्चे का अपहरण करने वाले का अभी कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।
अब मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले के उच्च पुलिस अधिकारी भी अपहरण कर्ताओं की सुराग जुटाने में लग गए हैं। एएसपी आर. के. बर्मन ने बताया की आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। अभी तक इस मामले में पुलिस को कुछ-कुछ सुराग मिले है। आरोपी बच्चे को लेकर मेंडोली कावड़गांव होते हुए बास्तानार जगदलपुर की ओर निकलने का सुराग मिला है।
छत्तीसगढ़ में 15 बंटी-बबली जोड़ों ने मिलकर सरकार ऐसा चूना लगाया कि सभी के होश उड़ गए हैं। बता दें कि अंतरजातीय विवाह के नाम पर चल रहा भ्रष्टाचार का खेल एक शिकायती चिट्ठी के बाद फूटा। यहां पढ़ें पूरी खबर..
कांकेर में एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। जहां चोरों को सीसीटीवी कैमरे का भी थोड़ा भी खौफ नहीं है। चोर कैमरे का डीवीआर भी उखाड़ ले गए। इसके साथ ही सोना-चांदी सहित 16 लाख की चोरी की। यहां पढ़ें पूरी खबर..
Published on:
03 Sept 2024 02:28 pm
बड़ी खबरें
View Allदंतेवाड़ा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
