7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Balod News: बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही, खुले तार की चपेट में आया किसान…

CG Crime News: बिजली विभाग की लापरवाही से लाटाबोड में खुले तार की चपेट में आया किसान। खंभों और ट्रांसफॉर्मरों में खुले तार को सुरक्षित करने का समय नहीं मिल रहा किसी को, चाहे किसी की जान चले जाए।

2 min read
Google source verification
Balod News

Balod News: विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। जिले के कई विद्युत पोलों व ट्रांसफॉर्मरों में खुले ग्रिफ आसानी से देखे जा सकते हैं। विभाग के पास इसे व्यवस्थित करने का समय नहीं है। चाहे इनकी लापरवाही से किसी की जान भी चली जाए।

Balod News: विद्युत विभाग की लापरवाही से किसान की मौत

ग्राम लाटाबोड़ में विभाग की लापरवाही से एक बुजुर्ग किसान तार की चपेट में आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल किसान रामरतन ठाकुर को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया।

ट्रांसफॉर्मर के पास खेत

गांव में रेलवे फाटक के नीचे एक ट्रांसफॉर्मर है। इसका ग्रिफ की जगह खुले में तार को लगाया गया है। ट्रांसफॉर्मर के पास खेत है। आने जाने का रास्ता और नाली भी है। जिससे किसान सिंचाई भी करते हैं। इस तार की चपेट में किसान रामरतन ठाकुर आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया।

अब नहीं देते ग्रिफ ऐसे ही फ्यूज सिस्टम लगा रहे

विद्युत विभाग का कहना है कि पहले कंपनी ग्रिफ देती थी, लेकिन वह जल्द खराब हो जाता ता। कुछ साल से कंपनी इसी तरह से फ्यूज सिस्टम दे रहा है। उसी को लगाया जा रहा है। ग्राम खैरवाही में भी ठीक इसी तरह का (Balod News) फ्यूज सिस्टम ट्रांसफॉर्मर में लगाया है। घास खाते समय एक मवेशी करंट की चपेट में आ गया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। लगातार हादसे के बाद भी विभाग कह रहा है, सब ठीक है।

यह भी पढ़ें: CG Crime: 675 किलो गांजा जप्त, तस्करी करने वाले आरोपी को मिली 20 साल की सजा

इस तरह हुआ हादसा

किसान रामरतन खेत के पास नाली की सफाई कर रहा था। उसके पीछे ट्रांसफॉर्मर था, जिसमें तार खुला है। ऊंचाई लगभग 4 फीट है। जैसे ही वह खड़ा हुआ तो तार की चपेट में आ गया। यह घटना बुधवार शाम 4.30 बजे की है। विभाग के अधिकारियों के पास खुले तारों को सुरक्षित ढंकने का समय भी नहीं है।

विद्युत विभाग के अभियंता ने बताया हादसा

Balod News: विभाग का कहना है लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए। ट्रांसफॉर्मरों के पास काम नहीं करना चाहिए। करना है तो संभल कर करें। विभाग की माने तो इस तरह की घटनाओं में उनकी कोई गलती नहीं है। (Balod News) जिला मुख्यालय में भी कई विद्युत ट्रांसफॉर्मरों के पास खुले में विद्युत बोर्ड है, जो कम ऊंचाई पर है। उसमें करंट की सप्लाई हो रही है। विभाग को इस पर ध्यान देने की जरूरत है। खुले तार से कभी भी दुर्घटना घट सकती है।

विद्युत विभाग टी सहारेकार्यपालन अभियंता ने बताया कि आजकल यही फ्यूज सिस्टम लगा रहे हैं। विद्युत् ट्रांसफॉर्मरों की जगह संभल कर काम करना चाहिए। यह एक हादसा है।