30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नया नियम: 1.50 लाख गैस उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर, अगर नहीं किया ये काम तो… जानिए अभी

LPG Gas Cylinder: तेल कंपनियों का यह फैसला गलत डिलीवरी, फर्जी उपभोक्ता और सब्सिडी से जुड़ी धोखाधड़ी पर रोक लगाने के उद्देश्य से लिया गया है

less than 1 minute read
Google source verification
LPG cylinder

LPG cylinder

LPG Gas cylinder: तेल विपणन कंपनियों ने गैस सिलेंडर की डिलीवरी प्रक्रिया को और सुरक्षित बनाने के लिए नया नियम लागू कर दिया है। अब उपभोक्ताओं को सिलेंडर प्राप्त करते समय डीएससी कोड (ओटीपी) बताना अनिवार्य होगा। बिना ओटीपी के किसी भी स्थिति में गैस सिलेंडर की डिलीवरी नहीं की जाएगी। तेल कंपनियों का यह फैसला गलत डिलीवरी, फर्जी उपभोक्ता और सब्सिडी से जुड़ी धोखाधड़ी पर रोक लगाने के उद्देश्य से लिया गया है। इस नए नियम से जिले के करीब 1 लाख 50 हजार घरेलू गैस उपभोक्ता सीधे प्रभावित होंगे।

LPG Gas cylinder: कैसे करेगा नया नियम काम

गैस बुकिंग के बाद जब डिलीवरी के लिए सिलेंडर निकलेगा, तब उपभोक्ता के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। डिलीवरी के समय उपभोक्ता को वही ओटीपी डिलीवरी बॉय को बताना होगा, जिसके बाद ही सिलेंडर सौंपा जाएगा।

उपभोक्ताओं के लिए अपील

तेल कंपनियों ने उपभोक्ताओं से कहा है कि वे अपना मोबाइल नंबर गैस कनेक्शन से अपडेट रखें, ओटीपी किसी अनजान व्यक्ति को न दें, डिलीवरी के समय स्वयं या परिवार के किसी सदस्य की मौजूदगी सुनिश्चित करें।

धोखाधड़ी पर लगेगी लगाम

अब तक कई मामलों में सिलेंडर की गलत डिलीवरी, बिना उपभोक्ता की मौजूदगी में डिलीवरी और फर्जी एंट्री की शिकायतें सामने आती रही हैं। नए डीएससी/ओटीपी सिस्टम से ऐसी गड़बडिय़ों पर काफी हद तक रोक लगेगी और सब्सिडी सीधे सही उपभोक्ता तक पहुंचेगी।

सांई एचपी गैस संचालक मुरली कश्यप ने कहा कि शुरुआती दिनों में उपभोक्ताओं को थोड़ी असुविधा हो सकती है, लेकिन लंबे समय में यह व्यवस्था पारदर्शिता और सुरक्षा दोनों के लिए लाभकारी साबित होगी।