CG News: प्रशासन ने जांच में पाया कि इन क्रेशर प्लांटों में न पर्यावरणीय क्लीयरेंस है न खनिज विभाग की स्वीकृति और न ही सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा है।
CG News: बलौदाबाजार जिले में अवैध खनन और अनियमित क्रेशर संचालन पर लगाम कसते हुए जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर गठित राजस्व, खनिज और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने खपरीडीह क्षेत्र में संचालित सात क्रेशर प्लांटों को मौके पर सील कर दिया।
इस कार्रवाई ने खनिज माफियाओं को तगड़ा झटका दिया है और पूरे क्षेत्र में प्रशासन की सख्ती की जबरदस्त चर्चा हो रही है। उल्लेखनीय है कि बलौदाबाजार जिले के गिधौरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खपरीडीह में लंबे समय से क्रेशर प्लांटों के पर्यावरणीय मानकों की अवहेलना करते हुए संचालन की शिकायतें मिल रही थी।
CG News: प्रशासन ने जांच में पाया कि इन क्रेशर प्लांटों में न पर्यावरणीय क्लीयरेंस है न खनिज विभाग की स्वीकृति और न ही सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा है। कलेक्टर दीपक सोनी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तीन विभागों की संयुक्त टीम को मौके पर भेजा। जहां सात क्रेशर प्लांटों को अनियमित संचालन के आधार पर सील किया गया।