बलोदा बाज़ार

पोर्टल के माध्यम से स्टील जग खरीदी में भारी गड़बड़ी का आरोप, कांग्रेस ने कहा- भ्रष्टाचार में डूबी सरकार

CG News: छात्रावासों के लिए जेम पोर्टल के माध्यम से 160 नग वाटर जग खरीदी के लिए प्रस्तावित किया गया था, किन्तु दर अधिक होने के कारण विभाग द्वारा उक्त प्रस्ताव फरवरी 2025 में ही निरस्त कर दिया गया है।

2 min read
स्टील जग खरीदी की खबर से माहौल गर्म (Photo source- Patrika)

CG News: बलौदा बाजार-भाटापारा जिले में आदिवासी छात्रावासों के लिए जेम पोर्टल के माध्यम से 51 लाख रुपए में 160 स्टील जग खरीदने का आरोप पीसीसी चीफ द्वारा लगाए जाने के बाद दिन भर माहौल गर्म रहा। इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस ने इसे भ्रष्टाचार का चरम बताया है और पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

ये भी पढ़ें

CG News: औद्योगिक विकास की दिशा में बड़ा कदम, छत्तीसगढ़ सरकार ने लॉन्च किया सिंगल विंडो पोर्टल 2.0

CG News: छात्रावास के लिए वाटर जग की खरीदी नहीं की गई

वहीं आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने इसे भ्रामक बताया है और कहा आदिवासी विकास विभाग द्वारा जग की खरीदी नहीं की गई है। दरअसल छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि यह वर्ल्ड कप नहीं विष्णुदेव का स्टील जग है। एक स्टील के जग की कीमत 32.000 रुपए और 160 नग की खरीदी 51 लाख रुपए है। बेशर्मों ने आदिवासी बच्चों के पैसे को भी नहीं छोड़ा।

इस पोस्ट के दूसरे ही दिन मंगलवार को आदिवासी विकास विभाग द्वारा इसका खंडन करते हुए कहा गया कि आदिवासी विकास विभाग बलौदा बाजार द्वारा छात्रावास के लिए वाटर जग की खरीदी नहीं की गई है। इस सम्बंध में विभाग के जिला अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार जिले के छात्रावासों के लिए ऐसी कोई खरीदी नहीं हुई है। राशि अधिक होने के कारण ही खरीदी माह फरवरी 2025 में ही निरस्त की गई थी।

सोशल मीडिया में प्रसारित सामग्री

CG News: सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सूरजदास मानिकपुरी ने बताया कि तत्कालीन सहायक आयुक्त संजय कुर्रे के द्वारा जिले के छात्रावासों के लिए जेम पोर्टल के माध्यम से 160 नग वाटर जग खरीदी के लिए प्रस्तावित किया गया था, किन्तु दर अधिक होने के कारण विभाग द्वारा उक्त प्रस्ताव फरवरी 2025 में ही निरस्त कर दिया गया है। इससे स्पष्ट है कि आदिवासी विकास विभाग बलौदा बाजार द्वारा उक्त वाटर जग की खरीदी नहीं की गई है। उन्होंने वाटर जग खरीदी सम्बंधित सोशल मीडिया में प्रसारित सामग्री को भ्रामक बताते हुए असत्य बताया है।

ये भी पढ़ें

CG Fraud: वेब पोर्टल की आड़ में ऑनलाइन सट्टा, म्यूल खाता धोखाधड़ी के फरार आरोपी को पुलिस ने पकड़ा

Published on:
16 Jul 2025 10:30 am
Also Read
View All

अगली खबर