CG News: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने एजेंसी ED के खिलाफ शनिवार को जमकर प्रदर्शन किया है। इस दौरान कोंग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर ED और बीजेपी का पुतला जलाया है।
CG News: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा जारी समन के आधार पर प्रदेश महामंत्री द्वारा बिंदुवार जानकारी उपलब्ध कराए जाने के बावजूद घंटों बिठाए जाने और पुन: बुलाए जाने के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा शनिवार गार्डन चौक में पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय भारतीय जनता पार्टी के किसी आनुसांगिक संगठन की भांति कार्य कर रहा है और हमारी पार्टी और कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित कर रही है। तानाशाहीपूर्ण कार्यवाही के विरोध में कांग्रेस पार्टी निरंतर सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ेगी।
शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार दंतेवाड़ा के लोहा खदानों को नीलाम करने वाली है, नगरनार का संयंत्र नीलाम करने वाली है। हर वो आवाज जो बस्तर से उठ सकती है, हर वो नेता जो विरोध का नेतृत्व कर सकता है ऐसे हर नेता को निशाने पर लेकर मोदी के दोस्तों का रास्ता आसान बनाने की साजिश की जा रही है जिसका पुरजोर विरोध कांग्रेस पार्टी कर रही है।
CG News: इस अवसर पर राकेश वर्मा, रूपेश ठाकुर, विक्रम पटेल, अनिल साहू, राजा तिवारी, सुरेंद्र जायसवाल, दीपक साहू, सुभाष राव, मनोज प्रजापति, गोविंद पात्रे, रविन्द्र नामदेव, सलमान शेख, लखेश साहू, सुखदेव साहू, धर्मेंद्र वर्मा, संदीप साहू, अभिषेक पटेल, नीलेश बंजारे, गोल्डी मरइया, अर्जुन सेन, प्रवीण सेन, ईश्वर कुर्रे, आयुष भतपहरी, कृष्ण टंडन, राजा रजक, भोला बांधे, केशव कोशले, कुलेश्वर गेंड्रे, सोहन गेंड्रे, त्रिवेद चतुर्वेदी, अजय भारती, मिथुन शिंदे, मुकेश कुर्रे, अनिल मार्कण्डेय, मदन कुर्रे, कमलेश्वर यदु, सोनू ठाकुर, शादाब चौहान, पार्षद पिंटू वर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।