बलोदा बाज़ार

CG Rojgar Mela 2024: छत्तीसगढ़ में रोजगार मेला, 500 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ जानें सैलरी भी…

CG Rojgar Mela 2024: छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है। 12 सितंबर को बलौदाबाजार में जॉब फेयर लगाया जा रहा है। इस रोजगार मेले में कई प्राइवेट कंपनियां पहुंच रही है। 533 पदों के लिए ये कंपनियां युवाओं से एप्लीकेशन लेगी।

2 min read

CG Rojgar Mela 2024: कलेक्टर के निर्देश में जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न विभागों के सहयोग से 12 सितंबर को रोजगार मेला सह हम होंगे कामयाब कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसमें विशेष रूप से जिला रोजगार कार्यालय द्वारा 12 सितंबर को दाउ कल्याण सिंह कॉलेज परिसर के सेमीनार हॉल में 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक रोजगार मेला का आयोजित किया जा रहा है। रोजगार मेला में निजी क्षे़त्र के नियोजकों के द्वारा 533 पदों के लिए आवेदन लिया जाएगा।

CG Rojgar Mela 2024: इन पदों पर होगी भर्ती

रोजगार मेला में आनंद हास्पिटल द्वारा ओटी टेक्नीशियन के 2, नर्स के 2, एकाउंटेंट के 1, मार्केटिंग के 1, कंप्यटर आपरेटर 1, डॉक्टर 4 पद, शैक्षणिक योग्यता 12वीं, स्नातक, डिप्लोमा, बीएएमएस एवं एमबीबीएस उत्तीर्ण, अनुभव 3 से 5 वर्ष उम्र 18 से 35 वेतन 8 हजार रूपए से 60 हजार रूपए तक देय होगा। (CG Rojgar Mela) इनका कार्यक्षेत्र बलौदाबाजार होगा।

शिवनाथ हुंडई द्वारा सेल्स के 5 पद शैक्षणिक योग्यता 12 वीं उत्तीर्ण उम्र 18 से 30 वेतन 10 हजार रूपए तक देय कार्यक्षेत्र बलौदाबाजार होगा। पिपल ट्री वेनटंर्स रायपुर द्वारा होम केयर के 50 पद कॉल सेंटर 30 पद सेक्युरिटी गार्ड 25 पद आईटीआई टेक्नीशियन 35 पद बैंकिग सेक्टर 15 पद फिल्ड आफिसर 15 पद पिकर्स 20 पद रिटेल बैंक आफिसर 20 पद डेलिवरी बॉय 10 पद शैक्षणिक योग्यता 10वीं से स्नातक, आईटीआई उत्तीर्ण उम्र 18 से 30 वेतन 10 हजार से 15 हजार रूपए तक पदानुसार देय कार्यक्षेत्र छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश होगा।

इतनी मिलेगी सैलरी

माई डिग्री इंफार्मेशन प्रा.लिमि. रायपुर द्वारा आपरेटर 10 पद टेली कॉलर 20 पद मार्केटिंग 20, टीचर 10 पद, आईटीआई टेक्निशियन 15 पद, शैक्षणिक योग्यता 12 वीं से स्नातक, आईटीआईए बीएड, डीसी, उत्तीर्ण, अनुभव 0 से 5 वर्ष तक उम्र 18 से 35 वेतन 10 हजार से 15 हजार रूपए तक पदानुसार देय कार्यक्षेत्र रायपुर होगा।

शिवशक्ति एग्रीकल्चर रायपुर द्वारा सेल्समेन 75 पद शैक्षणिक योग्यता 12 वीं उत्तीर्ण उम्र 22 से 45 वर्ष वेतन 8 हजार से 30 हजार रूपए तक पदानुसार देय कार्यक्षेत्र बेमेतरा, बसना, खरसिया एवं चंद्रपुर होगा। मुथुट माईक्रो फाइनेंस रायपुर द्वारा रेलेशनशिप ऑफिसर के 35 पद शैक्षणिक योग्यता 12 वीं से स्नातक उत्तीर्ण, (CG Rojgar Mela) उम्र 18 से 35 वेतन 15 हजार से 20 हजार रूपए तक पदानुसार देय कार्यक्षेत्र छत्तीसगढ़ होगा।

किरण हुंडई बलौदा बाजार द्वारा सेल्स के 5 पद शैक्षणिक योग्यता 10 वीं से 12वीं उत्तीर्ण, उम्र 18 से 30 वेतन 8 हजार तक देय कार्यक्षेत्र बलौदा बाजार होगा। (CG Rojgar Mela) एलआईसी ऑफ इंडिया बलौदा बाजार द्वारा एलआईसी अभिकर्ता के 100 पद महिला, शैक्षणिक योग्यता 10 वीं उत्तीर्ण, उम्र 18 से 35 वर्ष वेतन 7 हजार एवं कमिशन देय कार्यक्षेत्र बलौदा बाजार होगा।

आवश्यक डॉक्यूमेंट्स

CG Rojgar Mela 2024: श्री सीमेंट प्लांट खपराडीह द्वारा सह प्रबंधक टेक्स के 1 पद सर्वेयर के 1 पद शैक्षणिक योग्यता सीए, डिप्लोमा सर्वेयर उत्तीर्ण, उम्र 25 से 35 अनुभव 2 से 4 वर्ष, वेतन कंपनी द्वारा निर्धारित देय होगा तथा कार्यक्षेत्र श्री सीमेंट प्लांट खपराडीह होगा। इच्छुक आवेदक समस्त प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट फोटो के साथ उपस्थित हो सकते है। अधिक जानकारी हेतु जिला रोजगार कार्यालय बलौदा बाजार से या दूरभाष नंबर 07727 222143 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकतें है।

Updated on:
05 Sept 2024 01:39 pm
Published on:
05 Sept 2024 01:38 pm
Also Read
View All

अगली खबर