बलोदा बाज़ार

ट्रैफिक चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली! अचानक पहुंचे MLA ने पुलिस वालों की लगाई क्लास, दी चेतावनी

CG Traffic police: विधायक संदीप निरीक्षण के लिए खुद मौके पर पहुंच गए। ड्यूटी पर तैनात हाईवे पेट्रोलिंग के एएसआई टीकाराम ध्रुव को जमकर फटकार लगाई...

2 min read
शिकायत पर भड़के विधायक ने ली क्लास ( photo - patrika )

CG Traffic Police: बलौदाबाजार में कसडोल विधानसभा के डोंगरीडीह और डोंगरा मोड़ के पास चल रही ट्रैफिक चेकिंग विवादों में घिरती जा रही है। ग्रामीण लगातार विधायक संदीप साहू से इसकी शिकायत कर रहे थे। उन्हें बताया गया यहां चालान काटने के लिए प्राइवेट लोगों को खड़े कर पैसों की अवैध वसूली करवाई जा रही है। ऐसे में रविवार को विधायक संदीप निरीक्षण के लिए खुद मौके पर पहुंच गए। ड्यूटी पर तैनात हाईवे पेट्रोलिंग के एएसआई टीकाराम ध्रुव को जमकर फटकार लगाई।

ये भी पढ़ें

लापरवाह कार-बाइक चालकों की खैर नहीं.. ट्रैफिक पुलिस हुई अलर्ट, 237 पर ठोका भारी भरकम जुर्माना

CG Traffic Police: चेकिंग के नाम पर जमकर अवैध वसूली

दरअसल, कसडोल ट्रैफिक इंचार्ज अभी ट्रेनिंग में होने के चलते बाहर हैं। ऐसे में ट्रैफिक चेकिंग (CG Traffic Police) की जिम्मेदारी एएसआई टीकाराम को सौंपी गई थी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि चेकिंग के नाम पर जमकर अवैध वसूली हो रही है। इससे उनमें डर का माहौल बन गया है। सड़क पर चेकिंग होती देखते हैं, तो एक-एक किमी दूर गाड़ियां खड़ी कर इनके जाने का इंतजार करते हैं।

जबरन उगाही

कई बार घंटों इंतजार के बाद काम-धाम छोड़कर वापस घर को लौट जाते हैं। ग्रामीणों के मुताबिक, दस्तावेजों की कमी जैसी समस्या न होने पर भी कोई भी कारण बताकर जबरन उगाही की जा रही है। विधायक ने कहा कि किसी को अस्पताल जाना हो या कोई दूसरा जरूरी काम, उन्हें रोककर पैसों के लिए परेशान करने की दादागिरी नहीं चलेगी। इस मुद्दे को विधानसभा तक उठाने की बात कही। पूरे दिन चर्चित रहे इस घटनाक्रम के बाद स्थानीय प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। ग्रामीणों को उम्मीद है कि उनकी बात सुनी जाएगी। पैसों के लिए उन्हें तंग करना बंद किया जाएगा।

केवल बाइक ही टारगेट पर ओवलोड ट्रक नहीं

विधायक ने सवाल उठाया कि चेकिंग के नाम पर केवल दोपहिया चालकों को ही क्यों रोका जा रहा है? भारी वाहनों और ओवरलोड ट्रकों पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही? उन्होंने इसे पक्षपातपूर्ण रवैया बताते हुए कहा कि अगर नियम हैं, तो सभी के लिए समान रूप से लागू हों। विधायक ने चेताया कि ऐसी अमानवीय चेकिंग जारी रही, तो वे इस मुद्दे को विधानसभा तक ले जाएंगे। उन्होंने टीकाराम को साफ शब्दों में कहा… जनता ने उन्हें प्रतिनिधि चुना है। जनता की परेशानी पर वे चुप नहीं बैठेंगे।

Published on:
14 Jul 2025 03:01 pm
Also Read
View All

अगली खबर