
CG Traffic Police: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में ट्रैफिक पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। आपको बता दें की बस, ट्रक और कार में तेज रोशनी वाली LED लाइट लगाने वाली 33 वाहनों पर कार्रवाई की गई है। दरअसल लगातार हो रहे हादसों का एक कारण LED लाइट वाले वाहन भी है, क्युकी ज्यादा तेज लाइट होने से सामने वाले चालक की आँखों में रौशनी जाने से दिखने में परेशानी होश है, जिससे हादसे के घटरे बढ़ जाते है।
आपको बता दें की छत्तीसगढ़ पुलिस ने बस, ट्रक और कार में तेज रोशनी वाली LED लाइट लगाने वाली 33 वाहनों पर कार्रवाई की गई है। साथ ही ऑटोपार्ट्स दुकान संचालकों को नोटिस थमाया गया है। लगातार हो रहे हादसों पर लगाम लगाने के लिए यातायात पुलिस ने एक्शन लिया है। दरअसल, दंतेवाड़ा में रात के समय तेज LED लाइट की वजह से हादसे हो रहे हैं। इन हादसों को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने एक्शन लिया।
दंतेवाड़ा पुलिस के एक्शन के बाद से अलग-अलग जगहों पर वाहनों की जांच करनी शुरू की। साथ ही 16 मई को वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। अवैध तरीके से लगाई गई LED लाइट को निकाला गया और कुल 10 हजार 300 रुपए का चालान काटा गया। इसी तरह 17 मई को भी ट्रैफिक पुलिस ने आने-जाने वाली वाहनों की जांच की। जिसके बाद कुल 17 वाहन चालकों पर 15 हजार 500 रुपए का फाइन लगाया गया। इसके अलावा सीट बेल्ट, हेलमेट न लगाने वाले वाहन चालकों पर भी कार्रवाई की गई।
Updated on:
18 May 2025 03:13 pm
Published on:
18 May 2025 03:10 pm
बड़ी खबरें
View Allदंतेवाड़ा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
