बलोदा बाज़ार

CG Crime News: चप्पल-डंडों से किसान को अधमरा कर फरार मिलर को बैतूल से लौटते ही पकड़ा

CG Crime News: खिलोरा गांव में किसान को चप्पल-डंडों से अधमरा होते तक मारने वाला मुख्य आरोपी पकड़ा गया है। मिलर रौनक अग्रवाल मामले में 8 दिन से फरार चल रहा था। बुधवार को पुलिस ने उसे मध्यप्रदेश के बैतूल से बलौदाबाजार-भाटापारा लौटते वक्त गिरफ्तार किया। उसे जेल भी भेज दिया गया है।

2 min read
cg news

CG Crime News: सुहेला. बलौदाबाजार जिले में सिमगा तहसील के खिलोरा गांव में किसान को चप्पल-डंडों से अधमरा होते तक मारने वाला मुख्य आरोपी पकड़ा गया है। मिलर रौनक अग्रवाल मामले में 8 दिन से फरार चल रहा था। बुधवार को पुलिस ने उसे मध्यप्रदेश के बैतूल से बलौदाबाजार-भाटापारा लौटते वक्त गिरफ्तार किया। उसे जेल भी भेज दिया गया है। बता दें कि इस प्रकरण में अब तक 4 आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ हथबंद थाने के 2 आरक्षकों को ड्यूटी में लापरवाही करने के मामले में सस्पेंड भी किया गया है। गौरतलब है कि में 1 अप्रैल को खिलोरा गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

रात करीब 12.30 बजे खोरबाहरा जायसवाल यहां से घर लौट रहे थे। रास्ते में राइस मिल के मुंशी शत्रुघ्न नवरंगे और पूर्व सरपंच देवनारायण साहू उसे अपने साथ स्कूटी पर बिठाकर मुंशी के घर ले गए। यहां मिलर रौनक अग्रवाल भी मौजूद था। तीनों ने चोर आया, चोर आया… चिल्लाकर किसान को चप्पल और डंडों से बेरहमी के साथ पीटा। इस दौरान हथबंद पुलिस मौके पर पहुंची। किसान के परिवारवाले भी यहीं थे। उनका आरोप है कि पुलिसवालों ने उन्हें मौके से भगा दिया। फिर तीनों बदमाशों ने किसान को लगभग अधमरा होतक तक मारा और भाग निकले।

परिजनों की शिकायत और मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी विजय अग्रवाल ने तत्काल आरोपियों की धरपकड़ के लिए तीन टीमेंं बनाई। सबसे पहले आरोपियों को भगने में मदद करने वाले विजय साहू को पकड़ा गया। इसके बाद नवरंगे और देवनारायण भी पकड़ लिए गए थे। इसी बीच मामले में लापरवाही बरतने के मामले में हथबंद थाने के 2 आरक्षकों को भी सस्पेंड किया गया। अब भाटापारा एसडीओपी तारेश साहू के नेतृत्व में पुलिस ने घटना के मास्टर माइंड रौनक को भी गिरफ्तार कर लिया है। उसे बुधवार को ही न्यायालय पेश कर जेल भी भेज दिया गया है।

मिल के लिए जमीन कब्जा करने को लेकर था विवाद

बता दें कि ये पूरा विवाद मिल के लिए सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर जुड़ा है। मिलर ने मिल के लिए सड़क की जमीन पर भी कब्जा कर लिया था। सड़क पर ही मुरुम भी पटकवा दी थी। इसके चलते गांव में कई लोग हादसे का शिकार हुए थे। ऐसे में पंचायत ने मिल द्वारा बेजा कब्जा और अवैध निर्माण पर आपत्ति जताई थी। मिलर और उसके साथियों पर आरोप है कि उन्होंने किसान से मारपीट इसीलिए की क्योंकि उन्हें पंचायत की आपत्ति लेने के पीछे किसान का हाथ होने का अंदेशा था। कलेक्टर दीपक सोनी ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए राजस्व विभाग को जरूरी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। टीम ने सेम डे मौके पर पहुंचकर मिलर द्वारा सड़क पर किए गए कब्जे को ढहा दिया था।

छत्तीसगढ़ सरकार किसानों के साथ है। किसी भी तरह की अन्यायपूर्ण घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषियों को कानून अनुसार कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
- टंकराम वर्मा, राजस्व मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन

Updated on:
11 Apr 2025 06:30 pm
Published on:
11 Apr 2025 06:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर