बलरामपुर

Big incident: शराब के नशे में नाला पार करने लगा युवक, मना करने के बाद भी नहीं माना, डूबकर मौत, 20 घंटे बाद मिला शव

Big incident: खेत में लगी धान समेत अन्य फसलों को देखने आया था युवक, लौटने के दौरान हो गई अनहोनी, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

2 min read
Young man dead body

कुसमी. Big incident: शराब के नशे में एक युवक नाला पार कर रहा था। इसी दौरान वह गहराई में डूब गया। नाला पार करने से पूर्व गांव के ही एक व्यक्ति ने उस ेमना किया था कि नाले में पानी बहुत ज्यादा है, इधर से पार मत करो, लेकिन उसने उसकी बात नहीं मानी। इसी बीच डूब जाने से उसकी मौत (Big incident) हो गई। डूबने के 20 घंटे बाद मृतक के शव को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका।

बलरामपुर जिले के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोदवा के बरटोली निवासी ललित कुमार पैकरा उर्फ केंदल पिता मोहर साय राम उम्र 32 वर्ष खेती किसानी का काम करता था।

Police on the spot

वह शनिवार की सुबह करीब 8 बजे अपने घर से चंद्र नगर जलाशय के किनारे के रास्ते से होकर कोदवा पंचायत के ही दूसरे बस्ती थान टोली के तरफ खेत में लगे धान सहित अन्य फसलों को देखने (Big incident) आया था। इस बीच उसने शराब का भी सेवन कर लिया था। वह दोपहर करीब 3.30 बजे दूसरे रास्ते से घर जाने निकला।

Young man dead body

वह थान टोली बस्ती व बरटोली के बीच चंद्रनगर जलाशय बांध की ओर से जाने लगा। इस वर्ष ज्यादा बारिश होने के कारण बांध के बाहर भी काफी पानी भरा था। उस ओर से वह नाले को पार कर अपने घर जाने लगा।

गांव के युवक ने नाला पार करने से किया मना

ललित को नाला पार करते देख कुछ दूरी पर मौजूद गांव के एक युवक ने उसे इधर से जाने के लिए मना किया। लेकिन वह नहीं माना और नाले के बीच में पहुंचकर झाडिय़ों में जाकर उलझ (Big incident) गया, इससे वह गहरे पानी में डूब गया। इसकी जानकारी मिलने पर परिजन व ग्रामीणों द्वारा उसकी तलाश शुरू की गई लेकिन सफलता नहीं मिली।

Kusmi Police on the spot

Big incident: पुलिस की मौजूदगी में शव की हुई तलाशी

इसकी सूचना कुसमी पुलिस को गांव वालों द्वारा दी गई। रविवार की सुबह कुसमी पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से उसकी तलाश शुरू की गई। इसके बाद दोपहर करीब 12 बजे उसका शव मिला, जिसे निकालकर पीएम हेतु अस्पताल भेजा गया। युवक की मौत (Big incident) से परिजनों में मातम पसरा हुआ है।

Published on:
29 Sept 2024 09:19 pm
Also Read
View All
Woman murder: 4 बच्चों की मौत से बौखलाई मां ने पड़ोस की बुजुर्ग महिला को टांगी से काट डाला, दूसरी घर में नहीं मिली वरना…

Illegal paddy: सीजी-यूपी बॉर्डर पर पहुंचे कलेक्टर, कहा- धान तस्करों पर रखो कड़ी नजर, इधर SDM ने पकड़ लिया ट्रक में लदा 400 बोरा धान

Student commits suicide: बहन ने मोबाइल और 100 रुपए नहीं दिए नाराज हो गया 9वीं का छात्र, पिता से की हाथापाई, फिर लगा ली फांसी

Collector fake WhatsApp ID: बलरामपुर कलेक्टर के नाम से किसी ने बना लिया फर्जी व्हाटसएप अकाउंट, कलेक्टर ने लोगों से ये कहा

Teacher slapped student case: दूसरी कक्षा के छात्र को थप्पड़ मारने वाला शिक्षक गिरफ्तार, गिनती सुनाने में की थी गलती

अगली खबर