बलरामपुर

Snake Bite Case: जमीन में सो रहे थे मासूम भाई-बहन, सांप के काटने से हो गई मौत, गांव में पसरा मातम

Snake Bite Case: ग्राम पंचायत मितगई में रविवार को मासूम भाई-बहन की सर्पदंश से मृत्यु हो गई। दोनों बच्चे जमीन में सोए हुए थे।

less than 1 minute read
सांप (फोटो सोर्स-Ai)

Snake Bite Case: ग्राम पंचायत मितगई में रविवार को मासूम भाई-बहन की सर्पदंश से मृत्यु हो गई। दोनों बच्चे जमीन में सोए हुए थे। जानकारी के अनुसार ग्राम मितगई के सेमराटोला में रहने वाले सरवन आयाम की 14 वर्षीय पुत्री सोनिया व 8 वर्षीय पुत्र रामसाय शनिवार की रात जमीन पर सोए हुए थे। इसी दौरान तड़के 3 बजे के आसपास सोनिया के गले व रामसाय के हाथ में जहरीले सांप ने डस लिया। इससे दोनों की हालत बिगड़ गई।

परिजन द्वारा ट्रैक्टर से दोनों को गांव के परसाटोला तक लाया गया। फिर यहां से परिजन ऑटो से दोनों को लेकर 100 बिस्तर अस्पताल लाए, इस बीच तीन घंटे का समय बीत गया। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों का पोस्टमार्टम करा परिजन को सौंप दिया।

ये भी पढ़ें

सोने से पहले बिस्तर देखें, कहीं सांप तो नहीं! सर्पदंश के ऐसे 24 केस इस माह सामने आए…

सांप डसने पर तत्काल पहुंचें अस्पताल

चिकित्सकों का कहना है कि किसी को भी सांप डसने पर तत्काल नजदीकी अस्पताल में ले जाएं एवं एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन लगवाएं। किसी भी बैगा-ओझा से झाड़फूंक न कराएं, इसमें समय की बर्बादी होती है। सांप डसने के बाद अस्पताल लाने में जितनी देरी होगी, उतना जान पर खतरा बनेगा, इसलिए पीड़ित को तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे ताकि समय पर उसका उपचार शुरू हो सके।

ये भी पढ़ें

CG Snake Bite: जहरीले करैत के डसने से 3 वर्षीय मासूम की मौत, परिजनों ने सांप को ही मार डाला, पसरा मातम

Published on:
04 Aug 2025 10:12 am
Also Read
View All

अगली खबर