Bus accident: 13 दिन पूर्व बलरामपुर के शंकरगढ़ इलाके से झारखंड जा रही बस चांदो थाना क्षेत्र में पहाड़ से पलट गई थी, कंडम हालत में थी बस
कुसमी. चांदो थाना क्षेत्र के कंठी घाट में शंकरगढ़ क्षेत्र के बेलकोना पंचायत से बारातियों को लेकर झारखंड जा रही कंडम बस खाई में गिर (Bus accident) गई थी। इसमें 4 लोगों की मौत हो गई थी व 50 घायल हो गए थे। इस मामले में चांदो पुलिस ने बस मालिक को भी आरोपी बनाकर उसे गिरफ्तार किया है। इससे पूर्व पुलिस आरोपी चालक को भी गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम धारानगर निवासी हेमंत कुजूर ने चांदो थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 15 मई को बस क्रमांक सीजी 15 ए-7322 के चालक द्वारा वाहन के जर्जर स्थिति में होने के बावजूद जान-बूझकर आवश्यकता से अधिक बारातियों को बस (Bus accident) में बैठा कर बारात ले जाया गया था।
उसके द्वारा सामरी से चांदो होकर बरगढ़ झारखंड की ओर जाने वाली सडक़, जो खराब स्थिति में तथा निर्माणाधीन है, यह जानते हुए भी इसी रास्ते से बारात ले जाया गया। इससे चांदो क्षेत्र के कंठी घाट में बस (Bus accident) पहाड़ से नीचे गिर गई थी। हादसे में प्रार्थी की पत्नी महंती कुजूर की मौत हो गई थीं। वहीं वह स्वयं व उसके दो ब‘चे भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
हादसे में अब तक कुल चार लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 50 लोग घायल हो गए थे। प्रार्थी की रिपोर्ट पर चांदो पुलिस ने धारा 281, 125 व 105 के तहत अपराध दर्ज कर बस (Bus accident) चालक बिपिन कुजूर पिता बंधन कुजूर उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम नवडीहा थाना धौरपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
पूछताछ वाहन चालक ने पुलिस को बताया कि दुर्घटना ग्रस्त बस (Bus accident) का मालिक धौरपुर थाना क्षेत्र का ग्राम देवरी निवासी हंसमुख खाखा पिता घासीराम खाखा है। इसने बस का क्लच, ब्रेक आदि खराब होने के साथ वाहन की स्थिति काफी जर्जर होने के बावजूद बारात की बुकिंग ली और चालक को भेज दिया था।
इसके बाद आवश्यकता से अधिक बारातियों को बैठाकर निर्माणाधीन खतरनाक घाटियों वाले सडक़ से होकर बस को झारखंड ले जाया गया जिसकी वजह से हादसा हुआ। यह बात सामने आने पर पुलिस ने बस मालिक हंसमुख खाखा को भी गिरफ्तार कर लिया है।