CG Police Transfer: बलरामपुर जिले में पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, एसपी वैभव बेंकर के निर्देश पर 161 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया गया। जारी सूची में 5 ASI, 25 हेड कांस्टेबल और कई आरक्षक शामिल हैं।
CG Police Transfer: बलरामपुर जिले के पुलिस विभाग में प्रशासनिक दृष्टिकोण से बड़ा फेरबदल किया गया है। पुलिस अधीक्षक वैभव बेंकर ने 161 पुलिसकर्मियों के तबादले का आदेश जारी किया है। बता दें कि जारी ट्रांसफर सूची में 5 एएसआई (ASI), 25 हेड कांस्टेबल, और अनेक आरक्षकों के नाम शामिल हैं। यह कदम विभागीय संतुलन और कार्यक्षमता को बेहतर बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है।
वहीं सूत्रों के अनुसार, कुछ स्थानों पर लंबे समय से जमे अधिकारियों को हटाया गया है, जबकि कुछ नए स्थानों पर तैनाती दी गई है। यह फेरबदल बलरामपुर पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली में ताजगी लाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।