बलरामपुर

Child sacrifice: अंधविश्वास में 3 वर्षीय मासूम की दी थी बलि, गला काटकर धड़ जलाया, फिर 3 दिन बाद गाड़ दिया सिर

कुसमी। अंधविश्वास के चक्कर में पडक़र एक युवक ने 3 वर्षीय एक मासूम बच्चे की बलि (Child sacrifice) दे दी थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को 15 महीने बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना 1 अप्रैल 2024 की बताई जा रही है। अपने बीमार बेटे को स्वस्थ करने की सनक में […]

3 min read
Police arrested child sacrificed accused (Photo- Patrika)

कुसमी। अंधविश्वास के चक्कर में पडक़र एक युवक ने 3 वर्षीय एक मासूम बच्चे की बलि (Child sacrifice) दे दी थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को 15 महीने बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना 1 अप्रैल 2024 की बताई जा रही है। अपने बीमार बेटे को स्वस्थ करने की सनक में आरोपी ने मासूम की निर्मम हत्या कर दी थी। आरोपी बिस्किट का लालच देकर खेल रहे मासूम को अपने घर ले गया। इसके बाद चाकू से उसका गला काटकर अलग किया। फिर धड़ जला दिया। वह 3 दिन तक सिर को घर में छिपाकर रखा और चौथे दिन उसे नाले के पास गड्ढा खोदकर दफन कर दिया था। शक के आधार पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बलि देने की बात स्वीकार की।

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सामरीपाठ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सबाग के सुलुंगडीह निवासी बिरेंद्र नगेशिया ने 6 अप्रैल 2024 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका 3 वर्षीय पुत्र अजय नगेशिया (Child sacrifice) 1 अप्रैल से लापता है। उसने बताया था कि 29 मार्च 2024 वह अपनी पत्नी व बेटे के साथ महुआ बीनने झलबासा जंगल गया था।

ये भी पढ़ें

Father-son burnt alive: जमीन पर गद्दा बिछाकर सोए पिता-पुत्र की आधी रात जलकर मौत, सुबह कमरे में मिली राख

फिर जंगल में ही झोपड़ी बनाकर डेरा डाले हुए था। 1 अप्रैल को वह प्राथमिक शाला सबाग में रसोइया का काम करने चला गया। जब शाम को लौटा तो उसकी पत्नी ने कहा कि वह नाला की ओर करेला सब्जी तोडऩे गई थी, उसके बाद से बेटा अजय डेरा के पास से खेलते-खेलते अचानक गायब (Child sacrifice) हो गया है।

इसके बाद परिजनों व ग्रामीणों ने बालक की खोजबीन शुरु की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद पुलिस ने भी उसकी तलाश कि लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया था।

शक के आधार पर राजू कोरवा को लिया हिरासत में

खोजबीन (Child sacrifice) के दौरान ही चटनिया पंचायत अंतर्गत ग्राम कटईडीह निवासी राजू कोरवा 40 वर्ष बालक को ढूंढने में मदद की बात कह रहा था। वह बालक के पिता को बार-बार तंत्र-मंत्र और ‘बड़े पूजा’ करने की बात कहता रहा। इससे पुलिस को उस पर संदेह हुआ।

जब पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने महादानी देवता के समक्ष बालक की बलि (Child sacrifice) देने की बात स्वीकार की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 302, 201, 363 के तहत 16 जुलाई को जेल भेज दिया।

Accused arrested (Photo- Patrika)

Child sacrifice: नृशंस तरीके से की थी हत्या

पुलिस की पूछताछ में आरोपी राजू कोरवा शुरु में तो पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन सख्ती से पूछताछ में वह टूट गया। उसने बताया कि उसका बड़ा बेटा बचपन से मिर्गी और मानसिक बीमारी से ग्रसित है। गांव में यह अंधविश्वास है कि महादानी देवता को नरबलि (Child sacrifice) चढ़ाने से बच्चा ठीक हो जाता है।

इसी फेर में पडक़र उसने 1 अप्रैल को अकेले खेल रहे मासूम अजय नगेशिया को बिस्किट का लालच देकर अपने घर ले गया और छूरी से गला काटकर हत्या (Brutal murder) कर दी। हत्या (Child sacrifice) के बाद धड़ को बोरे में डालकर बोड़दहा नाले में जलाया और सिर को घर में 3 दिन छिपाकर रखा। चौथे दिन उसने सिर को नाले के किनारे दफना दिया था।

गड्ढा खोदकर निकाला गया शव का अवशेष

आरोपी की निशानदेही पर तहसीलदार की उपस्थिति में घटनास्थल से 2 फीट गहरा गड्ढा खोदकर सिर का कंकाल निकाला गया। सिर कपड़े में लिपटा (Child sacrifice) हुआ था। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू भी आरोपी के घर से बरामद किया।

कार्रवाई में थाना प्रभारी सामरीपाठ विजय प्रताप सिंह, एसएआई आनन्द मसीह तिर्की, प्रधान आरक्षक संजय साहू, आरक्षक आदित्य कुजुर, संतोष यादव, अमित लकड़ा और ओमकार रजक शामिल रहे। पूरी कार्रवाई बलरामपुर एसपी वैभव बैंकर, एएसपी विश्वदीपक त्रिपाठी एवं एसडीओपी कुसमी इम्मानुएल लकड़ा के मार्गदर्शन में की गई।

ये भी पढ़ें

Collectorate parking: अब कलेक्टोरेट में इधर-उधर गाडिय़ां खड़ी की तो कटेगा चालान, बचना है तो इन जगहों पर करें पार्किंग

Published on:
16 Jul 2025 04:35 pm
Also Read
View All
Woman murder: 4 बच्चों की मौत से बौखलाई मां ने पड़ोस की बुजुर्ग महिला को टांगी से काट डाला, दूसरी घर में नहीं मिली वरना…

Illegal paddy: सीजी-यूपी बॉर्डर पर पहुंचे कलेक्टर, कहा- धान तस्करों पर रखो कड़ी नजर, इधर SDM ने पकड़ लिया ट्रक में लदा 400 बोरा धान

Student commits suicide: बहन ने मोबाइल और 100 रुपए नहीं दिए नाराज हो गया 9वीं का छात्र, पिता से की हाथापाई, फिर लगा ली फांसी

Collector fake WhatsApp ID: बलरामपुर कलेक्टर के नाम से किसी ने बना लिया फर्जी व्हाटसएप अकाउंट, कलेक्टर ने लोगों से ये कहा

Teacher slapped student case: दूसरी कक्षा के छात्र को थप्पड़ मारने वाला शिक्षक गिरफ्तार, गिनती सुनाने में की थी गलती

अगली खबर