बलरामपुर

Commits suicide: रात में पिता ने बेटे को मछली खिलाकर किया टांगी से प्रहार, फिर शर्मिंदा होकर लगा ली फांसी

Commits suicide: अपने चचेरे भाई के साथ पिता के घर मछली खाने गया था युवक, घायल बेटे का अस्पताल में चल रहा है इलाज

2 min read
Injured son in hospital

कुसमी। कुसमी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत सिविलदाग के बरटोली में सोमवार की रात पिता-पुत्र सहित परिवार के अन्य सदस्य साथ में बैठकर भोजन किए। फिर कुछ देर में वृद्ध पिता ने अज्ञात कारणों से बेटे के ऊपर टांगी से हमला कर दिया। इसके बाद अपने इस कृत्य से शर्मिंदा होकर मंगलवार की सुबह जंगल में जाकर फांसी (Commits suicide) लगा ली। उसका शव पुलिस की मौजूदगी में बरामद किया गया। इधर टांगी के हमले में घायल बेटे का अस्पताल में इलाज जारी है।

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सिविलदाग के बरटोली निवासी सोमारु राम 40 वर्ष खेती-किसानी करता है। उसके पिता खनू राम बरगाह 68 वर्ष व बड़ा भाई विश्वनाथ अलग-अलग रहते हंै। सोमवार की रात खनू बरगाह के घर में मछली (Commits suicide) बना था, वहां उसका छोटा बेटा सोमारु राम व चचेरा भाई राजमोहन भी आए थे।

सभी ने साथ बैठकर भोजन किया, इसके बाद रात 10 बजे सोमारु भी घर जाने की तैयारी में था। लेकिन इसी बीच नशे की हालत में पिता टांगी पकडक़र कर आया और बेटे सोमारु के सिर पर हमला (Commits suicide) कर दिया। इससे वह घायल होकर बेसुध हो गया।

इस घटना की जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे घर ले आए। देर रात हो जाने व साधन के अभाव में उसे रात में अस्पताल नहीं ले जा पाए। फिर सुबह संजीवनी एम्बुलेंस की मदद से उसे कुसमी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सुबह उठकर चला गया था जंगल

इधर सोमारु के पिता खनू राम बरगाह सुबह उठकर जंगल की तरफ चला गया था और काफी देर तक घर नहीं लौटा। इस पर परिजन उसकी तलाश में जुट गए। वे उसे ढूंढते हुए जंगल में पहुंचे तो एक पेड़ की डाल पर खनू राम का शव फांसी के फंदे पर लटका (Commits suicide) मिला। घटना की सूचना पर कुसमी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम हेतु अस्पताल भिजवाया।

Commits suicide: पछतावे में फांसी लगाने की आशंका

मृतक खनू का पुत्र घायल होने के बावजूद किसी तरह हिम्मत करके अस्पताल से आकर पिता के अंतिम संस्कार में शामिल हुआ। आशंका जताई जा रही है कि मृतक खनू राम ने नशे की हालत में तो पुत्र के ऊपर टांगी से हमला कर दिया, लेकिन नशा उतरने पर उसे पछतावा हुआ और क्षुब्ध होकर उसने आत्महत्या (Commits suicide) कर ली।

Published on:
18 Mar 2025 08:28 pm
Also Read
View All
Cattle smuggling: आधी रात फिल्मी स्टाइल में पुलिस ने तस्करों का किया पीछा, खेत में पिकअप पलटाकर भागने लगे, 1 गिरफ्तार, 2 फरार

अब न बारिश का डर, न खतरे का… PM आवास योजना बना कई गरीबों का सहारा, बदली ग्रामीण परिवार की जिंदगी

Woman murder: 4 बच्चों की मौत से बौखलाई मां ने पड़ोस की बुजुर्ग महिला को टांगी से काट डाला, दूसरी घर में नहीं मिली वरना…

Illegal paddy: सीजी-यूपी बॉर्डर पर पहुंचे कलेक्टर, कहा- धान तस्करों पर रखो कड़ी नजर, इधर SDM ने पकड़ लिया ट्रक में लदा 400 बोरा धान

Student commits suicide: बहन ने मोबाइल और 100 रुपए नहीं दिए नाराज हो गया 9वीं का छात्र, पिता से की हाथापाई, फिर लगा ली फांसी

अगली खबर