बलरामपुर

Elephant killed woman: हाथी ने महिला को कुचलकर मार डाला, महुआ बीन रहे पति समेत अन्य ग्रामीणों ने भागकर बचाई जान

Elephant killed woman: घर से लगे जंगल में कई ग्रामीण अलसुबह बीन रहे थे महुआ, इसी दौरान अचानक आ धमका हाथी, जमीन पर पटकने के बाद पैरों से कुचल दिया महिला का सिर

3 min read
Ranger on the spot

शंकरगढ़. बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ इलाके में बुधवार की सुबह हाथी ने एक महिला (Elephant killed woman) को कुचलकर मार डाला। इस दौरान महिला का पति सहित अन्य ग्रामीण कुछ ही दूरी पर महुआ बीन रहे थे। उन्होंने जब हाथी को देखा तो वे भाग निकले। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पति को तात्कालिक सहायता राशि प्रदान किया। वन विभाग द्वारा मुनादी कराकर ग्रामीणों को जंगल की ओर जाने से रोका जा रहा है।

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के शंकरगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत जगिमा के नावापारा जोताड़ जंगल में महुआ बीनने ग्रामीणों ने झोपड़ी बना रखी है। रातभर (Elephant killed woman) इसी झोपड़ी में रहकर वे पहरा करते हैं। गांव की 50 वर्षीय महिला गिद्दी कोरवा अपने पति सुखु के साथ झोपड़ी में थी।

बुधवार की सुबह करीब 6 बजे उसका पति और गांव के अन्य लोग महुआ बीन रहे थे। जबकि वह खाना बनाने की तैयारी कर रही थी। इसी बीच वहां एक हाथी आ धमका और सूंड से उसका गर्दन पकडक़र जमीन पर पटक दिया।

Dead body of woman

फिर पैरों से सिर कुचलकर उसे मार (Elephant killed woman) डाला। जब महिला के पति समेत ग्रामीणों ने आक्रामक हो चुके हाथी को देखा तो जान बचाकर वहां से भाग निकले।

Elephant killed woman: सूचना मिलते ही पहुंचीं रेंजर

ग्रामीणों की सूचना पर रेंजर आशा मिंज टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। उन्होंने शव बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। रेंजर ने मृतका (Elephant killed woman) के पति को तात्कालिक सहायता राशि प्रदान की। बताया जा रहा है कि हाथी मंगलवार की रात बादा जंगल में था लेकिन वह सुबह जोताड़ जंगल में पहुंच गया था।

Ranger on the spot

जंगल से लकड़ी व महुआ न लाने की समझाइश

घटनास्थल (Elephant killed woman) पर सरपंच राजेंद्र टोप्पो, उपसरपंच डिगेश यादव, रामशरण यादव, डिप्टी रेंजर राम प्रताप राही, लक्ष्मण राम, प्रमोद कुमार गुप्ता, वनरक्षक अनुराग तिर्की, चंद्रदेव सिंह, युधिष्ठिर राम समेत अन्य उपस्थित थे। इस घटना के बाद वन विभाग द्वारा गांव के लोगों को जंगल में महुआ बीनने और लकड़ी न लाने के लिए मुनादी कराई जा रही है।

36 घंटे में 3 की गई जान

बलरामपुर जिले के अलग-अलग इलाके में बीते 36 घंटे के भीतर हाथियों ने 2 महिला समेत 3 ग्रामीणों की जान ले ली है। शंकरगढ़ की घटना से पूर्व सोमवार की देर शाम जिले के ग्राम फुलवार में दंतैल हाथी ने महिला अस्मीना अंसारी 45 वर्ष का हाथ उखाड़ दिया था।

इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह उसकी मौत (Elephant killed woman) हो गई थी। वहीं रामपुर में उसी दंतैल हाथी ने कमिश्नर कार्यालय अंबिकापुर में पदस्थ प्यून दुर्गा प्रसाद 50 वर्ष को कुचलकर मार डाला था। वह अपने गांव में महुआ बीन रहा था।

Updated on:
02 Apr 2025 06:24 pm
Published on:
02 Apr 2025 06:07 pm
Also Read
View All
Woman murder: 4 बच्चों की मौत से बौखलाई मां ने पड़ोस की बुजुर्ग महिला को टांगी से काट डाला, दूसरी घर में नहीं मिली वरना…

Illegal paddy: सीजी-यूपी बॉर्डर पर पहुंचे कलेक्टर, कहा- धान तस्करों पर रखो कड़ी नजर, इधर SDM ने पकड़ लिया ट्रक में लदा 400 बोरा धान

Student commits suicide: बहन ने मोबाइल और 100 रुपए नहीं दिए नाराज हो गया 9वीं का छात्र, पिता से की हाथापाई, फिर लगा ली फांसी

Collector fake WhatsApp ID: बलरामपुर कलेक्टर के नाम से किसी ने बना लिया फर्जी व्हाटसएप अकाउंट, कलेक्टर ने लोगों से ये कहा

Teacher slapped student case: दूसरी कक्षा के छात्र को थप्पड़ मारने वाला शिक्षक गिरफ्तार, गिनती सुनाने में की थी गलती

अगली खबर