बलरामपुर

Jholachhap doctor arrested: झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार, छात्रावास अधीक्षिका को लगाए थे 2 इंजेक्शन, हो गई थी मौत

Jholachhap doctor arrested: 4 महीने पूर्व एक महिला अपने पति के साथ इलाज कराने गई थी झोलाछाप डॉक्टर के पास, इंजेक्शन लगाते ही बिगड़ गई थी हालत, अस्पताल ले जाते तोड़ दिया था दम

2 min read
Jholachhap doctor arrested by police

कुसमी। झोलाछाप डॉक्टर (Jholachhap doctor arrested) के इलाज से छात्रावास अधीक्षिका की जान चली गई थी। इस मामले में शंकरगढ़ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल 20 नवंबर 2024 को महिला पाइल्स बीमारी का इलाज कराने झोलाछाप डॉक्टर (मेडिकल स्टोर संचालक) के पास गई थी। यहां उसने महिला को 2 इंजेक्शन लगाए। इससे महिला की तबियत ज्यादा बिगड़ गई। उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो गई थी। इस मामले की रिपोर्ट महिला के पति ने थाने में दर्ज कराई थी।

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भैरोपुर डीपाडीहखुर्द निवासी महिला गायत्री तिर्की छात्रावास अधीक्षिका थी। वह पाइल्स की बीमारी से पीडि़त थी।

वह शंकरगढ़ के बचवार स्थित लक्ष्मी मेडिकल स्टोर के संचालक अशोक विश्वास से इलाज (Jholachhap doctor arrested) करा रही थी। 20 नवंबर 2024 को उसकी पीड़ा बढ़ गई तो वह शाम 6 बजे लक्ष्मी मेडिकल स्टोर के संचालक के पास पहुंची।

यहां अशोक विश्वास ने उसे 2 इंजेक्शन लगाए। इससे महिला का स्वास्थ्य बिगड़ गया और फिर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। पुलिस द्वारा सूचना पर मर्ग पंचनामा कार्रवाई कर मृतका का पीएम कराया गया। पीएम में डॉक्टर द्वारा मौत का कारण अनैतिक चिकित्सा लापरवाही (Jholachhap doctor arrested) बताया गया।

Jholachhap doctor arrested: नहीं पेश कर पाया था दस्तावेज

इसके बाद आरोपी अशोक विश्वास (Jholachhap doctor arrested) निवासी नवापारा लडु़वा को धारा 94 बीएनएसएस का नोटिस देकर इलाज एवं सुई-दवाई करने हेतु लाइसेंस या अन्य दस्तावेज पेश करने कहा गया। लेकिन वह कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सका। इस पर पुलिस ने उसे धारा 105 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, यहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Published on:
22 Mar 2025 07:23 pm
Also Read
View All

अगली खबर