Loot with farmer: बैंक से ही रेकी कर पीछा करते हुए आ रहे थे लुटेरे, रास्ते में मोमोज की चटनी आंख में फेंक कर लूट का किया था प्रयास
वाड्रफनगर। वाड्रफनगर की ग्रामीण बैंक शाखा से शुक्रवार की दोपहर 1 लाख रुपए निकालकर घर पहुंचा किसान लूट का शिकार हो गया। दरअसल बैंक से ही रेकी कर रहे बाइक सवार 3 बदमाश (Loot with farmer) उसका पीछा करते हुए घर तक पहुंचे और मौका पाकर रुपयों से भरा झोला लूटकर फरार हो गए। रास्ते में भी लुटेरों ने किसान पर मोमोज चटनी आंखों में फेंक कर वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया था, लेकिन सफल नहीं हो सके थे।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के वाड्रफनगर नपं के वार्ड क्रमांक 11 निवासी किसान (Loot with farmer) मोहन सिंह मरावी शुक्रवार को इलाज के लिए ग्रामीण बैंक से 1 लाख रुपए निकाल कर अपने घर जा रहा था। तभी बैंक से रेकी कर रहे बाइक सवार अज्ञात 3 युवक उसका पीछा करने में जुट गए।
बताया जा रहा है कि रास्ते में बदमाशों ने अपने पास रखी मोमोज की तीखी चटनी किसान के आंखों में फेंक कर वारदात को अंजाम (Loot with farmer) देने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके।
पहले प्रयास में असफल बदमाश पीछा करते हुए किसान के घर पहुंच गए। यहां जैसे ही किसान ने रुपयों से भरा झोला परिवार के सदस्य को देने की कोशिश की, मौका पाकर बदमाश उसे लूटकर (Loot with farmer) तेजी से फरार हो गए। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की खोजबीन कर रही है।