बलरामपुर

Minister Laxmi Rajwade accident: नेताम के बाद मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े हुईं सडक़ हादसे का शिकार, काफिले के फॉलो वाहन आपस में टकराए

Minister Laxmi Rajwade accident: अंबिकापुर-रामानुजगंज नेशनल हाइवे पर चरगढ़ के पास हुआ हादसा, ट्रक को ओवरटेक कर बढऩे के दौरान धीमे हुए थे सभी वाहन

2 min read
Minister Laxmi Rajwade health checkup

राजपुर। प्रदेश के कृषि मंत्री रामविचार नेताम की कार को 22 नवंबर की रात बेमेतरा रोड में पिकअप ने टक्कर मार दी थी। इसमें वे घायल हो गए थे। अब महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े (Minister Laxmi Rajwade accident) के काफिले में चल रहे फॉलो वाहन रविवार की दोपहर करीब 3 अंबिकापुर-रामानुजगंज नेशनल हाइवे पर आपस में टकरा गए। हादसे में हालांकि किसी को चोटें नहीं आईं, लेकिन गाडिय़ां क्षतिग्रस्त हो गईं। फिर सभी राजपुर विश्राम गृह में लाकर सामान्य स्वास्थ्य जांच की गई। इसके बाद सभी गंतव्य के लिए रवाना हो गए।

Minister Laxmi Rajwade follow vehicle accident

बलरामपुर जिले के कुसमी में चल रहे स्व. बिरसा मुंडा फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला जा रहा है। इसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े (Minister Laxmi Rajwade accident) शामिल होने अपने काफिले के साथ रविवार की दोपहर जा रही थीं।

Minister Laxmi Rajwade

उनका काफिला दोपहर करीब 3 बजे अंबिकापुर-रामानुजगंज एनएच- 343 पर राजपुर से 8 किमी पहले ग्राम चरगढ़ के पास पहुंचा था। इसी दौरान मंत्री की कार समेत काफिले में शामिल सभी गाडिय़ां आपस में टकरा गईं। हादसे में हालांकि किसी को चोटें नहीं आईं, लेकिन गाडिय़ां क्षतिग्रस्त (Minister Laxmi Rajwade accident) हो गईं।

Minister Laxmi Rajwade accident: ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान हुआ हादसा

दरअसल मंत्री के काफिले में शामिल वाहन ने ट्रक को ओवरटेक किया था, इस दौरान सबसे आगे चल रही कार अचानक थोड़ी धीमी हो गई। इस बीच पीछे से आ रहे वाहन एक-दूसरे से भिड़ (Minister Laxmi Rajwade accident) गए।

Accidental car

इसके बाद सभी को राजपुर विश्राम भवन में लाया गया। यहां डॉक्टरों की टीम द्वारा मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े समेत काफिले में शामिल सभी का हेल्थ चेकअप कर आगे के लिए रवाना किया गया।

Published on:
24 Nov 2024 04:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर