बलरामपुर

Suicide in love affair: प्रेमी से ही शादी करना चाहती थी किशोरी, घरवालों ने मना कर दिया तो लगा ली फांसी

Suicide in love affair: कुछ समय पहले प्रेमी के साथ घर से भाग गई थी किशोरी, नाबालिग होने तथा सामाजिक कारणों से घरवालों ने शादी करने से कर दिया था इनकार

2 min read

कुसमी. Suicide in love affair: शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पहरी में प्रेम-प्रसंग को लेकर एक किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide in love affair) कर ली। दरअसल किशोरी प्रेमी से शादी करना चाहती थी, इसी वजह से वह कुछ समय पहले उसके साथ घर से फरार हो गई थी। परिजनों ने नाबालिग होने की वजह से शादी से मना कर लिया तो उसने ये खौफनाक कदम उठा लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पहरी निवासी रंजिता अगरिया 17 वर्ष का किसी युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुछ महीने पहले वह युवक के साथ घर से भाग (Suicide in love affair) निकली थी। काफी खोजबीन के बाद वह युवक के पास मिली तो परिजन उसे घर ले आए थे।

इसके बाद से किशोरी उसी युवक से शादी करने की जिद (Suicide in love affair) पर अड़ी थी। लेकिन परिजन उसके नाबालिक होने के साथ ही सामाजिक कारणों से मना कर रहे थे। इससे किशोरी क्षुब्ध थी। इसी बीच शनिवार की सुबह किशोरी ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

Suicide in love affair: घरवाले गए थे खेत

शनिवार की सुबह घर के सदस्य खेत में काम करने गए थे। इधर किशोरी अकेली थी। घरवाले जब करीब 11 बजे लौटे तो देखा कि रंजिता फांसी के फंदे पर लटकी (Suicide in love affair) हुई थी। उसकी मौत हो चुकी थी।

फिर उन्होंने इसकी सूचना शंकरगढ़ पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतरवाकर पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पीएम पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया।

Published on:
01 Sept 2024 09:27 pm
Also Read
View All

अगली खबर