Balrampur Accident: सकट चतुर्दशी व्रत का सामान लेकर बहन के घर देने गए बाइक सवार दो सगे भाइयों को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। एक झटके में घर का चिराग बुझ गया। मां-बाप और बहन का रो-रो कर बुरा हाल है।
Balrampur Accident: सकट चतुर्दशी व्रत का सामान बहन के घर देकर वापस लौट रहे बाइक सवार दो सगे भाइयों को तेज रफ्तार अनियंत्रित करने ठोकर मार दी। जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। खुशियों का त्योहार जहां गम में बदल गया। वही एक झटके में घर का चिराग बुझ गया। घटना के बाद से पूरे गांव में मातम का माहौल है।
Balrampur Accident: बलरामपुर उतरौला मार्ग पर गोंदीपुर गांव के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार ने बहन के घर से अपने घर जा रहे बाइक सवार दो सगे भाइयों को जोरदार ठोकर मार दी। जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान हंस आडोल के पानन कुंइया गांव के रहने वाले संदीप (32) और धर्मेंद्र शुक्ला (27) के रूप में की गई है। इस हादसे से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद से पूरे गांव में मातम का माहौल है। घर पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है। घटना को जान और सुनकर हर किसी की आंखें नम हो जा रही है। हादसा होने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने दोनों घायलों को जिला संयुक्त अस्पताल में पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक उतरौला ने बताया कि घटनास्थल से कार का नंबर प्लेट बरामद हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी और वाहन की तलाश की जा रही है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।