बलरामपुर

Balrampur: बेटे की संदिग्ध मौत के मामले में पिता ने बहु पर लगाया हत्या का आरोप, कमरे से बदबू आने पर पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना

Balrampur News: बलरामपुर जिले में बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पिता ने बहू और मायके वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। कमरे से बदबू आने पर पड़ोसियों ने परिजनों और पुलिस को सूचना दी।

2 min read
घटना स्थल पर जांच करती पुलिस फोटो सोर्स पत्रिका

Balrampur News: बलरामपुर जिले में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में तीन से चार दिन पुराना शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। कमरे से बदबू आने पर पड़ोसियों ने इसकी सूचना परिजन तथा पुलिस को दी। मृतक के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर बहू और उसके मायके वालों पर बेटे की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूरे घटनाक्रम की छानबीन करने में जुट गई है।

Balrampur News: बलरामपुर जिले के नगर कोतवाली के गांव विशुनीपुर में केमिकल फैक्ट्री के सामने एक घर में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान अनिल शुक्ला 38 वर्ष पुत्र नरेंद्र शुक्ला के रूप में हुई है। मृतक के पिता ने थाने में तहरीर देकर बहू रिंकी तथा उसके मायके वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को नगर क्षेत्र के केमिकल फैक्ट्री के सामने एक कमरे से बदबू आ रही थी। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना किराएदार के परिवार और पुलिस को दी। परिजनों के सामने पुलिस ने दरवाजा खोला तो उसके अंदर एक युवक का शव जमीन पर पड़ा मिला। वह पूरी तरह से सड़ चुका था। जिसकी पहचान अनिल कुमार शुक्ला के रूप में हुई। मृतक के पिता ने बहु रिंकी तथा मायके वालों पर बेटे की हत्या का आरोप लगाया है।

5 वर्ष पहले हुई थी दूसरी शादी

मृतक के पिता नरेंद्र कुमार ने बताया कि लगभग 7 वर्ष पहले अनिल के पहली पत्नी की मौत हो गई थी। पहली बहू के दो बच्चे हैं। जिसका पालन पोषण अनिल कर रहे थे। करीब 5 वर्ष पहले उनकी दूसरी शादी रिंकी के साथ हुई थी। जिससे एक पुत्र भी है। शादी के बाद से ही दोनों के बीच आए दिन विवाद होता था। इसी विवाद के चलते अनिल अपने घर से कुछ दूरी पर किराए का कमरा लेकर रह रहा था। जहां पर उसकी हत्या कर दी गई। घटना को छुपाने के लिए हत्या के बाद शव को बंद कर दिया गया। दुर्गंध आने के बाद मामले का खुलासा हुआ। उन्होंने कहा कि बहू ने घटनास्थल पर पहुंचकर इधर-उधर की बात करके मोहल्ले वालों तथा पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है। मृतक के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर पूरे मामले में निष्पक्ष जांच कर न्याय की गुहार लगाई है।

एसपी ने घटनास्थल पहुंचकर पूरे घटनाक्रम का लिया जायजा

बलरामपुर जिले के एसपी विकास कुमार ने घटनास्थल पहुंचकर पूरे घटनाक्रम का जायजा लिया। उन्होंने पूरे घटनाक्रम गहनता से जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।

Updated on:
10 Jun 2025 11:17 pm
Published on:
10 Jun 2025 10:20 pm
Also Read
View All

अगली खबर