बलरामपुर

Balrampur News: अब स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उड़ाएंगी ड्रोन, बनेगी किसानों की मददगार

Balrampur News: स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को अब ड्रोन उड़ाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद महिलाएं किसानों की मददगार बनेगी। वहीं उनकी आय में वृद्धि होगी।

less than 1 minute read
स्वयं सहायता समूह के प्रशिक्षण कार्यक्रम में जानकारी देते डीएम पवन अग्रवाल

Balrampur News: बलरामपुर जिले में डीएम की देखरेख में नमो ड्रोन दीदी कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के तहत जिन स्वयं सहायता समूह का चयन किया गया है। उन्हें ड्रोन उड़ाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। डीएम ने इस प्रशिक्षण में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

Balrampur News: बलरामपुर जिले में नमो ड्रोन दीदी कार्यक्रम के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह का चयन किया गया। प्रत्येक समूह से एक महिला पायलट का चयन कर उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा। महिला पायलट प्रशिक्षण लेने के बाद समूह की अन्य महिलाओं को प्रशिक्षित करेगी। कृषि कार्य में ड्रोन की उपयोगिता बढ़ाने के उद्देश्य से प्रशिक्षण प्राप्त कर महिलाएं। किसानों की मददगार बनेगी। ड्रोन के माध्यम से खेतों में कीटनाशक दवाएं लिक्विड यूरिया डीएपी सहित अन्य तरल पदार्थ का छिड़काव किया जाएगा। कोई भी किसान निर्धारित शुल्क जमा कर अपने खेतों में ड्रोन के माध्यम से छिड़काव कर सकता है। डीएम ने बताया कि नमो दीदी ड्रोन योजना से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को स्थाई व्यवसाय और आजीविका मिलेगी। स्वयं सहायता समूहों द्वारा ड्रोन के माध्यम से तरल उर्वरकों एवं कीटनाशकों का छिड़काव सेवाएं प्रदान किया जाएगा। उन्होंने समूहों का चयन की कार्यवाही एवं प्रशिक्षण प्रदान किए जाने में तेजी लाए जाने जाने का निर्देश दिया। इस दौरान जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए,डीसी एनआरएलएम, उपनिदेशक कृषि,जिला कृषि अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

Published on:
25 Dec 2024 03:21 pm
Also Read
View All

अगली खबर