बलरामपुर

Balrampur News: बलरामपुर के ग्रामीण सड़कों पर अब दौड़ेगी रोडवेज की बसें, इन गांव वासियों को मुख्यालय पहुंचने में मिलेगी सुविधा

Balrampur News: बलरामपुर जिले के ग्रामीण इलाकों में अब रोडवेज बसों का संचालन किया जाएगा। जिससे दूर दराज के गांव में रहने वाले लोगों को मुख्यालय पहुंचने में सुविधा मिलेगी।

less than 1 minute read
रोडवेज बस फोटो सोर्स पत्रिका

Balrampur News: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने बलरामपुर के गांव को बड़ी सौगात दी है। अब दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अपने दरवाजे से रोडवेज बस की सुविधा मिलेगी। जिससे उन्हें जिला मुख्यालय पहुंचने में काफी आसान होगा। बलरामपुर डिपो को जल्द ही 40 सीट वाली 10 छोटी बसें मिलने वाली है।

Balrampur News: सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो बहुत ही जल्द बलरामपुर डिपो को 40 सीट वाली 10 नई बसें मिलने जा रही है। इन बसों को ग्रामीण इलाकों में संचालित किया जाएगा। अभी बलरामपुर डिपो में 40 सीटों वाली 11 अनुबंधित बसें हैं। परिवहन निगम मुख्यालय से 10 नई छोटी बसें भी मिलने वाली हैं। इन बसों को उतरौला, रेहरा बाजार, मथुरा बाजार, कोड़री, सिरसिया, शिवपुरा, ललिया, बरदौलिया, हरैया, पचपेड़वा, तुलसीपुर, गौरा, चौराहा, जैतापुर, गैसड़ी व महराजगंज तराई के साथ ही गोंडा व बहराइच रूटों पर संचालित किया जाएगा। एआरएम गोपीनाथ दीक्षित का कहना है कि गांवों में छोटी बसों का संचालन होने से ग्रामीणों को जिला मुख्यालय तक आवागमन की सुविधा मिलेगी।

Published on:
15 Jun 2025 12:40 pm
Also Read
View All

अगली खबर