बलरामपुर

Balrampur road accident: बलरामपुर नेशनल हाईवे पर बस और कार की आमने-सामने की टक्कर, पिता पुत्र की मौत चार घायल

Balrampur road accident: बलरामपुर नेशनल हाईवे पर (NH-730) पर बस और कार की आमने-सामने की टक्कर में पिता पुत्र की मौत हो गई है। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

2 min read
Balrampur Road Accident

Balrampur road accident: बलरामपुर राष्ट्रीय राजमार्ग(NH-730) पर बृहस्पतिवार को शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर तुलसीपुर से दर्शन कर परिवार के साथ वापस लौट रहे कार सवार की कार और बस की आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए बलरामपुर जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने पिता पुत्र को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Balrampur road accident: बलरामपुर के थाना क्षेत्र महाराजगंज तराई का है। जहां पर तुलसीपुर बलरामपुर रोड एन एच 730 शिवानगर के पास वैगनार कार और प्राइवेट बस के बीच टक्कर हो गया। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है। सभी लोग गोंडा जिले के विशुनपुर बैरिया के रहने वाले है। बुधवार की शाम गोंडा घर से तुलसीपुर दर्शन के लिए निकले थे। रात्रि में वही रूके हुए थे। सुबह दर्शन करने के बाद करीब 10 बजे देवी पाटन से गोंडा के लिए निकले थे। तभी रास्ते में हादसा हो गया। जिसमें शिव सहाय 20 वर्ष और 45 वर्षीय जगदंबा प्रसाद की मौत हो गई। दोनो पिता पुत्र है। शिव सहाय ही वैगनार चला रहा था। सभी लोग दर्शन करके लौट रहे थे। तभी यह हादसा हो गया। गंभीर रूप से घायल चारों लोगों का इलाज चल रहा है। हादसे के बाद जिला अस्पताल में क्षेत्राधिकारी ललिया ज्योति श्री, थाना महाराजगंज प्रभारी गिरिजेश तिवारी व थाना नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची है। क्षेत्राधिकारी ललिया ने पहुंचकर हादसे का जायजा लिया।मौके पर पुलिस मौजूद है। चारों की हालत गंभीर बनी हुई है।

प्रभारी निरीक्षक बोले- परिजनों को सूचना दी गई वह पहुंच रहे हैं

इस संबंध में थाना महाराजगंज तराई प्रभारी गिरिजेश तिवारी ने बताया कि हादसा शिवानगर के पास हुआ है। जिसमें दो की मौत हो गई है। तथा चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए है।जिनको इलाज के लिए जिला मेमोरियल अस्पताल पहुंचाया गया है। मृतको के शव को कब्जे में ले लिया गया है। परिजनों को सूचना दी गई है। परिजन पहुंच रहे हैं। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Also Read
View All

अगली खबर