बैंगलोर

जयकारों के बीच किया वार्षिक ध्वजारोहण

मैसूरु. जैन चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से सिद्धलिंगपुरा स्थित महावीर जिनालय के शिखर पर 18 वां वार्षिक ध्वजारोहण हर्षोल्लास के साथ किया गया। भगवान महावीर स्वामी के जयकारे के बीच लाभार्थी ललिताबाई प्रवीण कुमार एवं विनय कुमार दांतेवाड़िया परिवार ने ध्वजा रोहण का लाभ लिया। लाभार्थी परिवारों का सम्मान किया गया।इससे पहले जिनालय में महावीर […]

less than 1 minute read
Apr 17, 2025

मैसूरु. जैन चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से सिद्धलिंगपुरा स्थित महावीर जिनालय के शिखर पर 18 वां वार्षिक ध्वजारोहण हर्षोल्लास के साथ किया गया। भगवान महावीर स्वामी के जयकारे के बीच लाभार्थी ललिताबाई प्रवीण कुमार एवं विनय कुमार दांतेवाड़िया परिवार ने ध्वजा रोहण का लाभ लिया। लाभार्थी परिवारों का सम्मान किया गया।इससे पहले जिनालय में महावीर स्वामी की पक्षाल एवं स्नात्र पूजा के साथ अनुष्ठान का शुभारंभ हुआ। सुमतिनाथ महिला मंडल की ओर से सत्तर भेदी पूजा पढ़ाई गई। मंदिर के वार्षिक चढ़ावे बोले गए, जिसमें समाजजनों ने बढ़चढ कर भाग लिया। ट्रस्टी हंसराज पगारिया ने बताया कि जिनालय परिसर में संचालित नेत्र चिकित्सालय तथा डायलिसिस सेंटर में विगत कई वर्षो से जरूरतमंद लोगों की सेवाएं की जा रही है। भामाशाह निरंतर आर्थिक सहयोग देते आ रहे हैं। इस मौके पर जैन चेरिटेबल ट्रस्ट के उपाध्यक्ष वसंत जैन, सचिव प्रवीण दांतेवाड़िया, कोषाध्यक्ष पारसमल जैन, ट्रस्टी केवलचंद सतावत, डॉ. मदनलाल जैन, अशोक कुमार दांतेवाड़िया, भंवरलाल लुंकड़, प्रकाश जैन, जयंतीलाल राठौड़ आदि मौजूद थे।

Published on:
17 Apr 2025 08:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर